NEWS : सीएम राइस स्कूल नीमच कैंट का कक्षा परीक्षा परिणाम रहा 100 प्रतिशत, इन विद्यार्थियों ने मारी बाजी, पढ़े खबर

सीएम राइस स्कूल नीमच कैंट का कक्षा परीक्षा परिणाम रहा 100 प्रतिशत

NEWS : सीएम राइस स्कूल नीमच कैंट का कक्षा परीक्षा परिणाम रहा 100 प्रतिशत, इन विद्यार्थियों ने मारी बाजी, पढ़े खबर

नीमच। सीएम राइज शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय केंट का कक्षा 5 वीं, 8वीं का वार्षिक परीक्षा परिणाम उत्कृष्ट रहा। 

जानकारी देते हुए प्रधानाध्यापिका प्रा.वि. मंजुला धीर ने बताया कि, कक्षा 5 वीं में 24‌ विद्यार्थी सम्मिलित हुए और सभी उत्तीर्ण रहे। कक्षा में चेतना विजय कुमार 88 प्रतिशत के साथ प्रथम रही, जबकि द्वितीय स्थान पर ममता चन्द्रशेखर 86 प्रतिशत व तृतीय अल्फिया आशिक हुसैन 85 प्रतिशत रही। 24 विद्यार्थियों में से 16 प्रथम व 8 विद्यार्थी द्वितीय रहे। इसी प्रकार कक्षा 8 वीं का परीक्षा परिणाम भी 100 प्रतिशत रहा। 35 विद्यार्थी सम्मिलित हुए।

20 प्रथम श्रेणी में और 15 द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए। प्रथम कशिश पाटीदार 94 प्रतिशत रही। जबकि द्वितीय  जया गोविंद 87 प्रतिशत व तृतीय प्रिया राजीव सिंह 86.5 प्रतिशत रही। विद्यार्थियों व शिक्षकों की इस उपलब्धि  पर प्राचार्य किशोर सिंह जैन, उप प्राचार्य महेश शर्मा ने बधाई  देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की व आशा व्यक्त की कि भविष्य मे और शानदार प्रदर्शन करेंगे।