NEWS : सीएम राइज विद्यालय मनासा का परीक्षा परिणाम घोषित, इन विद्यार्थियों ने मारी बाजी, पढ़े खबर
सीएम राइज विद्यालय मनासा का परीक्षा परिणाम घोषित
रिपोर्ट- मनीष जोलान्या
मनासा। सीएम राइज विद्यालय मनासा का हाई स्कूल का 97 प्रतिशत एवं हायर सेकेंडरी का परीक्षा परिणाम 98 प्रतिशत घोषित हुआ। इसी प्रकार 5वी एवं 8वी का परीक्षा परिणाम क्रमशः 100% एवं 99% रहा। हायर सेकेंडरी परीक्षा में विद्यालय की दो छात्राओ ने जिले की मेरिट में द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया।
वाणिज्य संकाय में पूजा राजकुमार राठौर ने 94.02% अंक प्राप्त करते हुए जिले में द्वितीय स्थान एवं इसी प्रकार जीव विज्ञान संकाय से रानी पूरालाल सेन ने 94.6 प्रतिशत अंक के साथ जिले की मेरिट में तीसरा स्थान प्राप्त कर समस्त मनासा अंचल को गोरांवित किया। इसी प्रकार हाई स्कूल परीक्षा में रानी राठौर ने 91.6% एवं कुमकुम दिलीप बोराना ने 90% अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
कक्षा 10 वी में कुल 83 विद्यार्थियों में से 75 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में एवं कक्षा 12 वीं में कुल 99 छात्रों में से 94 छात्र प्रथम श्रेणी में एवं शेष द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए। विशेष बात यह रही कि, पूरे विद्यालय से तृतीय श्रेणी में कोई भी विद्यार्थी उत्तीर्ण नहीं हुआ। विद्यालय के समस्त शिक्षक एवं प्राचार्य बी एल बसेर, रोहित मदले ने सभी छात्रों को उत्कृष्ट परिणाम देने पर हार्दिक बधाइयां प्रेषित की है।