BIG NEWS : मनासा में मौजूद इस बैंक में लोकायुक्त टीम की दबिश, कर्मचारी को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा, इनकी शिकायत के बाद हुआ घूसकांड का खुलासा, पढ़े खबर

मनासा में मौजूद इस बैंक में लोकायुक्त टीम की दबिश

BIG NEWS : मनासा में मौजूद इस बैंक में लोकायुक्त टीम की दबिश, कर्मचारी को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा, इनकी शिकायत के बाद हुआ घूसकांड का खुलासा, पढ़े खबर

रिपोर्ट- मनीष जोलान्या 

नीमच। महानिदेशक लोकायुक्त योगेश देशमुख के निर्देशन में उज्जैन लोकायुक्त इकाई ने नीमच जिले में बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया है। टीम ने बैंक ऑफ इंडिया शाखा मनासा के सब स्टॉफ को रिश्वत लेते रेंज हाथों पकड़ा। एक शिकायत के बाद टीम ने सोमवार को दबिश देते हुए इस बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया। 

जानकारी के अनुसार, दिनांक- 21 नवंबर 2025 को आवेदक आंचल नागदा पिता लोकेश नागदा निवासी निवासी म.न. 273 वार्ड नंबर- 19 रामनगर कॉलोनी मनासा ने पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त उज्जैन आनंद यादव को शिकायत की थी कि, लोन निकालने के एवं में बैंक ऑफ इंडिया शाखा मनासा का सब स्टाफ रुपेश कौशल द्वारा 15 हजार रूपए रिश्वत की मांग की जा रही है। 

शिकायत का सत्यापन लोकायुक्त निरीक्षक हिना डाबर के माध्यम से कराया गया। सत्यापन में शिकायत सत्य पाई जाने पर आज दिनांक- 24 नवंबर 2025 को बैंक ऑफ इंडिया का सब स्टाफ रुपेश कौशल को आवेदक से 15 हजार रूपए की रिश्वत लेते हुए बैंक ऑफ इंडिया की शाखा मनासा रंगे हाथों पकड़ा गया। उक्त कार्यवाही में लोकायुक्त टीम के उप पुलिस अधीक्षक राजेश पाठक, निरीक्षक हिना डाबर, श्याम शर्मा, अनिल ऑटोलीय, हितेश लालावत, उमेश जाटवा और इसरार सहित 12 सदस्यीय टीम का योगदान रहा।