अंतिम यात्रा: वरिष्ठ भाजपा नेता भेरुलाल किलोरिया का आकस्मिक निधन, परिवार में शोक की लहर, शवयात्रा मंगलवार सुबह
अंतिम यात्रा
नीमच। हमारे छोटे भाई, शिवनारायण (सुरेश पटेल), राधेश्याम, दिनेशचंद्र (बंटू) के बड़े भाईसाहब, दिलीप, तेज बहादुर, लोकेंद्र (बबलू), प्रहलाद के काकाजी, राकेश किलोरिया (पार्षद), प्रकाश के पिताजी, मुकेश, दीपेंद्र (पप्पू), विनोद, शौकीन, नवीन, उमेश, अनिल, मोहित (छोटू) के बड़े पिताजी, राहुल, रवि, आशीष, आयुष, अंकित, गौरव अभिषेक, अंशुल, स्वयं, यश, चेतन, आर्यन, ध्रुव, कार्तिक, निशांक, अमीषा राधिका, कृष्णा, स्नेहा, अंजली, प्रियांशी, खुशी, अक्षरा, अदिति के दादाजी, रंश, रुद्रांश के पड़दादा भेरुलाल किलोरिया (पूर्व जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी, नीमच) पिता स्व. भंवरलाल किलोरिया का देहांत हो गया है।
जिनकी शवयात्रा दिनांक- 25 नवंबर 2025 मंगलवार को प्रातः 10 बजे, निज निवास खेड़ी मोहल्ला, नीमच सिटी स्थित निवास से मनासा रोड, चंबल कॉलोनी के सामने मुक्तिधाम ले जाई जाएगी।
शोकाकुल- रामेश्वरलाल, जगदीशचंद्र, राकेश, प्रकाश, अभिषेक किलोरिया, नीमच।