BIG NEWS : कॉम्बिंग गश्त के दौरान नीमच पुलिस की प्रभावी कार्यवाही, 150 से ज्यादा गैर जमानती वारंट तामील, आबकारी अधिनियम के अंतर्गत इन प्रकरणों में भी कार्यवाही, पढ़े खबर
कॉम्बिंग गश्त के दौरान नीमच पुलिस की प्रभावी कार्यवाही
नीमच। एसपी अंकित जायसवाल के निर्देशानुसार, एएसपी नवलसिंह सिसोदिया के मार्गदर्शन में दिनांक- 23-24 नवंबर की दरम्यानी रात जिले के समस्त थाना क्षेत्रों में कॉम्बिंग गश्त का आयोजन किया गया। इस दौरान जिले के समस्त राजपत्रित अधिकारी, थाना प्रभारी, चौकी प्रभारी एवं पुलिस बल द्वारा सम्पूर्ण जिले में लंबे समय से फरार चल रहे आरोपियों की गिरफ्तारी, निगरानी/गुण्डा बदमाशों की चैकिंग, होटल, लॉज, ढाबा, चैकिंग, लघु अधिनियम के अंतर्गत प्रभावी कार्यवाही, गंभीर अपराधों में फरार चल रहे आरोपियों की गिरफ्तारी, महिला संबंधी अपराधों के आदतन आरोपियों की चैकिंग हेतु कॉम्बिंग गश्त आयोजित की गई।

- कॉम्बिंग गश्त के दौरान 10 स्थानों पर संयुक्त चौकिंग की कार्यवाही की गई, जिसमें चैकिंग के दौरान लगभग 200 वाहन चैक किए जाकर 11 वाहनों के चालान काटे जाकर 7300/- रूपये का समन षुल्क वसुल किया गया तथा शराब पीकर वाहन चलाने वाले वाहन चालकों की चैकिंग की जाकर धारा 185 मो.व्हीकल एक्ट के तहत कार्यवाही की।
- कुल 153 वारंट तामील कराये गये जिसमें से 54-स्थाई, 99-गिरफ्तारी वारंट शामिल है, उक्त स्थाई वारंटी काफी समय से फरार चल रहे थे।
- वारंट तामीली में मादक पदार्थ तस्करी - 04, शरीर संबंधी अपराधों के - 69, संपत्ती संबंधी अपराधों के - 27 वारंट तामील कराये।
- कुल 89 निगरानी बदमाश/गुण्डा की चौकिंग रात्रि में की गई।

- अवैधानिक गतिविधियों को रोकने के लिये 64 होटल, लॉज, ढाबा चेक किये गये।
- आबकारी अधिनियम के तहत कुल 18 प्रकरणों में कार्यवाही करते हुये 95 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।
- शस्त्र अधिनियम के तहत कुल 01 प्रकरण एवं जुंआ अधिनियम के तहत 02 प्रकरण पंजीबद्व किये गये।
- जिले में 40 अनावेदकों के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई।
- महिला संबंधी अपराधों के 05 आदतन आरोपियों की चैकिंग की जाकर उनकी आमद-रफत, चाल-चलन के बारे में सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त की गई।
- वर्ष 2025 में यह 11 वी कॉम्बिंग गश्त थी, अभी तक 11 काम्बिंग गश्त के दौरान कुल 1368 वारण्ट तामील कराए गये है।
