BIG NEWS: नीमच में देर रात हादसा: इस मल्टी के तलघर में लगी भीषण आग, तो मची भगदड़, सीढ़ियां लगाकर उतरे लोग, मौके पर दमकल भी पहुंची, फिर...! पढ़े ये खबर

नीमच में देर रात हादसा: इस मल्टी के तलघर में लगी भीषण आग, तो मची भगदड़, सीढ़ियां लगाकर उतरे लोग, मौके पर दमकल भी पहुंची, फिर...! पढ़े ये खबर

BIG NEWS: नीमच में देर रात हादसा: इस मल्टी के तलघर में लगी भीषण आग, तो मची भगदड़, सीढ़ियां लगाकर उतरे लोग, मौके पर दमकल भी पहुंची, फिर...! पढ़े ये खबर

नीमच। शहर के अम्बेडकर रोड़ पर टीवीएस शोरुम के पास दया टावर नामक मल्टी के तलघर में सोमवार रात विद्युत शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। तलघर में विद्युत तार के आग पकड़ने से उठा धुंआ मल्टी में ऊपर रहने वाले परिवारों के कमरों तक पहुंचा, तो उनमें भय का माहौल बन गया।

सूचना मिलते ही जहां पुरानी नगर पालिका व पुलिस कंट्रोल रुम पर खड़ी फायर ब्रिगेड पहुंची। वहीं विद्युत मंडल कर्मचारियों ने भी मौके पर विद्युत कनेक्शन बंद किया। फायर ब्रिगेड कर्मचारियों ने समय पर रहते आग पर काबू पा लिया, वरना बड़ा हादसा हो सकता था।

सीढ़ी से उतरने लगे मल्टी के रहवासी- 

नीचे बेसमैंट में आग व धुंआ देख मल्टी में ऊपर रहने वाले परिवारों में भय पैदा हो गया। फायर ब्रिगेड की सीढ़ी लगाकर मल्टी में रहने वाले रहवासियों को नीचे उतारा गगा। लेकिन जब यह देखा गया कि, बेसमैंट में सांई बाबा की प्रतिमा के आसपास वाले क्षेत्र में आग लगी है और आग पर थोड़ी ही देर में काबू पा लिया गया है, तो मल्टी में रहने वाले परिवारों ने राहत की सांस ली।