BIG NEWS : नीमच जिले के इन क्षेत्रों में खनिज विभाग की बड़ी कार्यवाही, अवैध परिवहन करते डंपर और ट्रैक्टर जप्त, इन थानों में कराएं खड़े, पढ़े खबर

नीमच जिले के इन क्षेत्रों में खनिज विभाग की बड़ी कार्यवाही

BIG NEWS : नीमच जिले के इन क्षेत्रों में खनिज विभाग की बड़ी कार्यवाही, अवैध परिवहन करते डंपर और ट्रैक्टर जप्त, इन थानों में कराएं खड़े, पढ़े खबर

नीमच। खनिज अधिकारी गजेन्द्रसिह डावर एवं टीम द्वारा मंगलवार को अवैध उत्खनन / परिवहन /भण्डारण के विरूद्ध जावद व नीमच क्षेत्र में प्रभावी कार्यवाही की गई। इस दौरान टीम ने खनिज खण्डा एवं गिट्टी का अवैध परिवहन करते हुए पांच वाहनों को मध्य प्रदेश खनिज (अवैध खनन, परिवहन तथा भण्डारण का निवारण) नियम 2022 के तहत जप्त किये। उक्त वाहनों को पुलिस थाना जावद एवं नयागांव चौकी की अभिरक्षा में कलेक्टर के आगामी आदेश/निर्देश तक सुरक्षार्थ खडे किये गये है।

कार्यवाही के दौरान डम्पर क्रमांक- एमपी.44.जेडई.9866, ट्रेक्टर क्रमांक- एमपी.44.एबी.5659 और ट्रेक्टर क्रमांक- एमपी.44.एए.9551 जप्त किया गया है।