BIG NEWS: काली रात के साएं में IPL सट्टे का बड़ा खेल, POLICE ने दी दबिश, मौके से दो गिरफ्तार, मोबाइल सहित लाखों का हिसाब बरामद, अब विकास और मन्नू की तलाश, पढ़े ये खबर
काली रात के साएं में IPL सट्टे का बड़ा खेल, POLICE ने दी दबिश, मौके से दो गिरफ्तार, मोबाइल सहित लाखों का हिसाब बरामद, अब विकास और मन्नू की तलाश, पढ़े ये खबर
मंदसौर। वायडी नगर पुलिस ने देर रात संजीत मार्ग पर स्थित रेस्टोरेंट और एक शोरूम के पीछे दबिश देकर आइपीएल मैचों पर सट्टा करते दो आरोपितों को गिरफ्तार किया। इनके पास से 18 हजार 200 रुपये, दो मोबाइल और 20 लाख रुपये से अधिक का हिसाब मिला, जो पुलिस ने बरामद किया। पूछताछ में दोनों सटोरियों ने यहां से सारा सट्टा बड़े बुकी विकास जैन और मन्नू ग्वाला को उतारना बताया। अब पुलिस इन दोनों की तलाश कर रही हैं।
वायडीनगर थाने से मिली जानकारी के अनुसार संजीत मार्ग पर स्थित रेस्टोरेंट और बजाज शोरूम के पीछे पुलिस टीम ने दबिश दी। इस दौरान रेस्टोरेंट से प्रदीप बसेर (45) निवासी नई आबादी को क्रिकेट का सट्टा लिखते पकड़ा। उसके पास से 11 हजार 300 रुपये व एक मोबाइल जब्त किया गया। साथ ही इसके पास से 10 लाख रुपये का हिसाब मिला है। पूछताछ में प्रदीप ने मैच का सट्टा अपने बुकी विकास जैन निवासी खानपुरा को उतारना बताया।
दूसरी कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम ने शोरूम के पीछे से मोईन मंसूरी (21) निवासी बालागंज को क्रिकेट का सट्टा खाते हुए पकड़ा। इसके पास से पुलिस ने डायरी, पेन, मोबाइल सहित 6 हजार 900 रुपये और 10 लाख रुपये से अधिक का हिसाब भी जब्त किया। मोईन ने सारा सट्टा बड़े बुकी मन्नू ग्वाला निवासी नयापुरा को उतारना बताया। पुलिस ने मामले में चारों आरोपितों पर प्रकरण दर्ज किया। अब पुलिस को दोनों बुकियों की तलाश है।