NEWS: दशामाता पर्व, रामपुरा में महिलाओं ने की पूजा-अर्चना, सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना भी, पढ़े खबर
दशामाता पर्व, रामपुरा में महिलाओं ने की पूजा-अर्चना, सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना भी, पढ़े खबर
रिपोर्ट- रुपेश सारू
रामपुरा। नगर में आज महिलाओं ने दशा माता का पर्व बड़े ही हर्षोल्लास एवम उल्लास पूर्वक मनाया, इस अवसर पर सुहागन महिलाओं द्वारा पूर्ण श्रद्धा के साथ दशामाता पर अटूट श्रद्धा रख उपवास रख प्राचीन पीपल के वृक्ष की तथा मंदिरों में जाकर पूजा-अर्चना कर घर परिवार में सुख समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की।
दशामाता की पूजा का दौर नगर में आज प्रातः से चला जहां अलग-अलग स्थानों पर बडी संख्या में महिलाएं उपस्तित थी!कुल मिलाकर महिलाओं ने यह पर्व बड़ी श्रद्धा पूर्वक मनाया।