BIG NEWS : ऑपरेशन मुस्कान, नाबालिग हुई लापता, तो पिता पहुंचे शामगढ़ थाने, फिर हरकत में आई पुलिस, और शुरू की सर्चिंग, महज दो घंटे में बालिका दस्तयाब, पढ़े खबर
ऑपरेशन मुस्कान

मंदसौर। पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा नाबालिग बालक बालिकाओ के संबंध में ऑपरेशन के अन्तर्गत एसपी अभिषेक आनन्द (भा.पु.से.) के मार्गदर्शन तथा गरोठ एएसपी हेमलता कुरील व सीतामऊ अअपु दिनेश प्रजापति के निर्देशन मे शामगढ़ थाना प्रभारी निरीक्षक धर्मेन्द्र शिवहरे द्वारा गठित टीम प्रभारी उनि विकास गहलोत थाना शामगढ द्वारा लापता अपहर्ता बालक को दस्तयाब किया गया।
जानकारी के अनुसार, दिनांक- 01 फरवरी को सूचनाकर्ता ने अपनी 15 साल 11 माह की नाबालिग पुत्री के घर से चले जाने संबंधी रिपोर्ट शामगढ़ थाने पर की। जिस पर अपराध क्रमांक 65/25 धारा- 137 (2) बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया। दोराने विवेचना प्रकरण में गठित टीम द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए विश्वसनीय मुखबीर तंत्र की मदद से अपहर्ता बालिका को धर्मराजेश्वर मंदिर चन्दवासा से दो घण्टे में दस्तयाब कर सफलता प्राप्त की।
सराहनीय कार्य-
उक्त सराहनीय कार्य में निरीक्षक धर्मेन्द्र शिवहरे, उनि विकास गहलोत, उनि कुलदीपसिंह राठौर, उनि. अविनाश सोनी, उनि जया भारद्वाज, सउनि राजेश कुमार खान्दल, प्रआर अजय मेडा, आर. अनिल गुर्जर, आर. श्रीकृष्ण, आर. प्रहलाद गरासिया और मआर रितु सोनी का विशेष योगदान रहा।