BIG NEWS : खेत पर सौ रहें युवक को सांप ने डसा, परिजन लेकर पहुंचे अस्पताल, पर नहीं बची जान, अब परिवार में पसरा मातम, रतनगढ़ पुलिस जुटी जांच में, पढ़े खबर
खेत पर सौ रहें युवक को सांप ने डसा

नीमच। रतनगढ़ नगर के वार्ड क्रमांक- 01 में निवासी युवक को सांप ने डस लिया। जिसे परिजन जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, और यहां उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई, घटना के बाद परिवार में मातम पसरा हुआ है।
मिली जानकारी के अनुसार, 20 वर्षीय युवक बिटटू पिता भंवरलाल भील अपने खेत पर सौ रहा था। इसी दौरान उसे जहरीले सांप ने डस लिया। जिसे परिजन जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, और यहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई, शुक्रवार सुबह मृतक का पीएम कर शव परिजनों को सौंपा गया। वहीं पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।