NEWS: ग्राम धाऊखेड़ी में प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का आगाज, आज निकली भव्य कलश यात्रा, अब 11 मई को होगा विशाल आयोजन, गुर्जर समाज की आमजन से ये अपील, पढ़े खबर
ग्राम धाऊखेड़ी में प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का आगाज, आज निकली भव्य कलश यात्रा, अब 11 मई को होगा विशाल आयोजन, गुर्जर समाज की आमजन से ये अपील, पढ़े खबर
रिपोर्ट- मनीष जोलान्या
मनासा। गांव धाऊखेड़ी में शुक्रवार को भगवान देवनारायण मन्दिर पर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान ग्राम में एक भव्य शोभायात्रा निकाली गई, इसके बाद रोजाना विभिन्न आयोजन तो होंगे ही, जिसके बाद आगामी 11 मई को मंदिर में मूर्ति स्थापना की जाएगी।
प्रतिदिन शाम 7 बजे भगवान देवनारायण की कथा पंडित सचिन भगत देवास वाले के मुखारविंद होगी, भव्य कलश यात्रा में समस्त ग्रामवासी एवं आसपास के सभी ग्रामीणों ने ढोल-डीजे बैंड की धुन पर झूमते नजर आये
कलश यात्रा श्री ओकारेश्वर महादेव मंदिर जूनापानी से श्री देवनारायण मंदिर धऊखेड़ी तक कलश यात्रा निकली, गांव की प्रति घर से महिला ने कलश सिर पर धारण किया, इस धर्मिक कार्यक्रम में गांव व आसपास के क्षेत्र की जनता भी शामिल हुई, अब समस्त ग्रामवासियों को गुर्जर समाज द्वारा कार्यक्रम के पहुंचने का निवेदन किया गया, उक्त जानकारी अंबालाल गुर्जर धाऊखेड़ी द्वारा दी गई