BIG BREAKING: नीमच में रौंगटे खड़े कर देने वाला हादसा, रोड़ पर दौड़ती ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी, तो पास से गुजर रही स्कूटी नीचे दबी, बाल-बाल बचे तीन युवक, मची अफरा-तफरी, देखने वालों के छूटे पसीने, घटना इस चौराहे की, पढ़े ये खबर
नीमच में रौंगटे खड़े कर देने वाला हादसा, रोड़ पर दौड़ती ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी, तो पास से गुजर रही स्कूटी नीचे दबी, बाल-बाल बचे तीन युवक, मची अफरा-तफरी, देखने वालों के छूटे पसीने, घटना इस चौराहे की, पढ़े ये खबर
रिपोर्ट- अभिषेक शर्मा / मनीष शिंदे
नीमच। शहर के मुख्य चौराहे पर अभी-अभी एक ऐसा सड़क हादसा हुआ। जिसे देखते ही लोगों के रौंगटे खड़े हो गए, चौराहे से गुजरते ही एक ट्रैक्टर अचानक पलटी खा गया, इसी दौरान पास से गुजर रहे युवक इस हादसे में बाल-बाल बचें।
जानकारी के अनुसार ग्राम कनावटी से नीमच की और बालूरेती से भरा एक ट्रैक्टर आ रहा था। वहीं दुसरी और नीमच से ग्राम कनावटी की और स्कूटी पर सवार होकर तीन युवक जा रहे थे। जैसे ही जिला कलेक्टोरेट कार्यालय के ठीक सामने ट्रैक्टर और स्कूटी सवार युवक क्रॉस हुए, तो ट्रैक्टर का टायर अचानक फट गया। जिससे असंतुलित होकर ट्रैक्टर-ट्राॅली पलटी खा गया।
इस हादसे में स्कूटी सवार तीनों युवकों में से एक युवक के पैर में चोटे आई, जबकि दो युवक बाल-बाल बच गए, लेकिन युवकों के पास मौजूद स्कूटी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई, स्कूटी की हालत देख ऐसा लगता है कि, ट्राॅली सीधी स्कूटी पर आकर गिरी। हालांकि गनीमत यह रही कि, इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई। इस हादसे को जिसने भी देखा, उसके माथे से पसीने छूटने लगे, हादसे को देखने वाले लोगों की जान मानों हलक में आ गई हो,
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पहुंची और जेसीबी की मदद से रोड़ पर बिखरी रेत को सड़क किनारे कराया। इस बीच काफी देर तक राहगिरों को रोड़ खुलने का इंतजार भी करना पड़ा और जाम की स्थिति भी यहां देखने को मिली।