OMG ! पेयजल पाइप लाइन का कार्य, अचानक हुआ हादसा, मिट्टी में दबा एक व्यक्ति, घंटो रेस्क्यू के बाद बाहर निकाला, पढ़े मनीष जोलान्या की खबर

पेयजल पाइप लाइन का कार्य

OMG ! पेयजल पाइप लाइन का कार्य, अचानक हुआ हादसा, मिट्टी में दबा एक व्यक्ति, घंटो रेस्क्यू के बाद बाहर निकाला, पढ़े मनीष जोलान्या की खबर

मनासा। डीबीएल कंपनी द्वारा पेयजल हेतु पूरे नीमच जिले में लाइन डाली जा रही है। गुरुवार को सुबह 10 बजे करीब कुकड़ेश्वर नगर में पाइपलाइन डाली जा रही थी इस दौरान एक बड़ा हादसा होते होते टला है दरअसल कुकड़ेश्वर नगर में मनासा रोड स्थित पुल के पास नाले में पाइपलाइन डाली जा रही थी तभी कंपनी का एक व्यक्ति राकेश पिता दीनानाथ उम्र करीबन 50 वर्ष यूपी का रहने वाला  वेल्डिंग का कार्य कर रहा था। पाइपलाइन की खाई गहरी होने के चलते ऊपर से अचानक मिट्टी धस गई। 

वेल्डिंग का कार्य कर रहा व्यक्ति पूरा मिट्टी में दब गया। सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीणजन ओर कंपनी के लोग मौके पर इक्कठे हो गए। एलएंटी मशीन की मदद से करीबन दो से ढाई घंटे रेस्क्यू के बाद उक्त व्यक्ति को मिट्टी हटाकर निकाला गया। मिट्टी में दबने की जानकारी कुकड़ेश्वर नगर में फैलने के बाद मौके पर भारी भीड़ लग गई। रोड पर जाम के हालत बन गए। वहीं स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंची और रेस्क्यू कार्य में जुट गए। दोपहर 12:30 बजे करीब उक्त व्यक्ति को तत्काल उपचार के लिए एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल रेफर कर दिया ।बताया जा रहा हे इस घटना में उक्त व्यक्ति का पांव फेक्चर हो गया है।