अंतिम यात्रा: चंदूप्रसाद मंडवारिया का दुखद निधन, परिवार में शोक की लहर, शवयात्रा आज शाम को रामपुरा में
अंतिम यात्रा: चंदूप्रसाद मंडवारिया का दुखद निधन

रामपुरा। अत्यंत दुःख क़े साथ सूचित किया जाता हैं कि, स्वर्गीय नरसिंहलाल मंडवारिया के पुत्र, मोहनलाल, हरिवल्लभ के अनुज, शिव प्रसाद, रामविलास, जगदीश के बड़े भ्राता, दिलीप, जीतेन्द्र, डॉ. सौरभ के काकाजी, चंचल, अभिषेक, आशीष, पंकज के बड़े पापा, प्रवीण के पूज्य पिताजी श्री चंदूप्रसाद ज़ी मंडवारिया का असामयिक निधन आज हो गया है।
जिनकी अंतिम यात्रा आज दिनांक- 30 सितंबर 2025, मंगलवार शाम 5 बजे निज निवास रामपुरा से निकलेगी।
शोकाकुल- समस्त मंडवारिया परिवार रामपुरा, मनासा, पिपलिया मंडी, मंदसौर।
नोट- उक्त जानकारी रिपोर्टर रुपेश सारू द्वारा दी गई है।