BIG NEWS : पहले मंदसौर के तस्कर धराए निकुंभ,फिर जब हुई सख्ती से पूछताछ,तो सामने आया चोकाने वाला नाम,खाकी को किया जिसने दागदार,अब आया पुलिस गिरफ्त में, पढ़े ये खबर

पहले मंदसौर के तस्कर धराए निकुंभ,फिर जब हुई सख्ती से पूछताछ,तो सामने आया चोकाने वाला नाम,

BIG NEWS : पहले मंदसौर के तस्कर धराए निकुंभ,फिर जब हुई सख्ती से पूछताछ,तो सामने आया चोकाने वाला नाम,खाकी को किया जिसने दागदार,अब आया पुलिस गिरफ्त में, पढ़े ये खबर

चित्तौड़ पुलिस ने 6 दिनों पहले जब्त की गई 41 किलो अफीम के मामले में अब पुलिस ने तीन ओर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, पुलिस अफीम अवेलेबल करवाने और मंगवाने वाले तक पहुंच चुकी है, मंगवाने वाला खुद एक पुलिस कांस्टेबल है, जो जोधपुर ग्रामीण में पोस्टेड था, मामला निकुंभ थाना क्षेत्र का है,

29 मार्च को मंगलवाड़ थाना पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान टोयोटा इटीयोस कार से 41.055 किलो अफीम जब्त की थी, उस में पकड़े गए आरोपियों ने मंदसौर एमपी निवासी अजीम शेख पुत्र मुबारिक शेख से अफीम लाना बताया था, इस मामले की जांच निकुंभ थाना पुलिस को सौंपी गई थी, निकुंभ थाना अधिकारी यशवंत सोलंकी मय बल ने मंदसौर में उसके ठिकानों पर दबिश देकर अजीम शेख और उसके साथी मुकेश पुत्र ओम प्रकाश पाटीदार को गिरफ्तार किया था, दोनों से पूछताछ करने के बाद जोधपुर ग्रामीण, पुलिस लाइन में पोस्टेड एक कॉन्स्टेबल तक यह अफीम पहुंचाई जाने की बात सामने आई,

एसपी दुष्यंत ने बताया कि डागीयावास, जोधपुर निवासी रामनिवास पुत्र राणा रामसऊ विश्नोई को डिटेन पूछताछ की गई तो रामनिवास ने कबूला, इस पर रामनिवास को चित्तौड़गढ़ पुलिस ने गिरफ्तार किया, उन्होंने बताया कि अब रामनिवास से आगे की पूछताछ की जा रही है, हो सकता है कि मामले में कई और चीजें सामने आ जाए,