BIG NEWS: जब धारियाखेड़ी गांव में निकली पुलिस, और साथ नजर आएं अधिकारी, तो लोग रह गए दंग, फिर चर्चा के बाद ग्रामीणों के चेहरे पर आई खुशी, विधानसभा चुनाव से जुड़ा है ये बड़ा अपडेट, पढ़े खबर

जब धारियाखेड़ी गांव में निकली पुलिस

BIG NEWS: जब धारियाखेड़ी गांव में निकली पुलिस, और साथ नजर आएं अधिकारी, तो लोग रह गए दंग, फिर चर्चा के बाद ग्रामीणों के चेहरे पर आई खुशी, विधानसभा चुनाव से जुड़ा है ये बड़ा अपडेट, पढ़े खबर

मंदसौर। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है, और आगामी 17 नवंबर को प्रदेशभर में मतदान होने है। जिसके चलते आदर्शर आंचार सहिंता भी लागू हो गई, इसी के दृष्टिगत मंदसौर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में पुलिस और अर्धसैनिक और आईटीबीपी बल द्वारा फलैगा मार्च निकाला जा रहा है। इसी क्रम में सोमवार को शहर की वायडी नगर थाना की मुल्तानपुरा चौकी क्षेत्र के ग्राम धारियाखेड़ी में फलैग मार्च निकाला गया। 

इस दौरान पुलिस बल सहित आईटीबीपी के अधिकारियों ने आमजन से विधानसभा चुनाव के संबंध में चर्चा की, और निर्भिक होकर मतदान करने की अपील भी की। साथ ही उन्हें किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं होने का आश्वासन भी दिया।