BIG NEWS : मोबाइल पर बातचीत, और गेहूं खरीदने की डील, फिर व्यापारी के साथ की धोखाधड़ी, अब रामपुरा पुलिस का बड़ा एक्शन, सालों से फरार आरोपी गिरफ्तार, गुजरात के इस शहर में दबिश के बाद मिली सफलता, पढ़े खबर

मोबाइल पर बातचीत

BIG NEWS : मोबाइल पर बातचीत, और गेहूं खरीदने की डील, फिर व्यापारी के साथ की धोखाधड़ी, अब रामपुरा पुलिस का बड़ा एक्शन, सालों से फरार आरोपी गिरफ्तार, गुजरात के इस शहर में दबिश के बाद मिली सफलता, पढ़े खबर

नीमच। मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश एवं पुलिस महानिदेशक के निर्देशानुसार एसपी अंकित जायसवाल के द्वारा जिले के सभी थाना प्रभारीयों को अपराधियो को पकडने एवं अपराध की रोकथाम करने के निर्देश दिये गये है। जिसके पालन मे एएसपी नवलसिंह सिसोदिया एवं मनासा एसडीओपी शाबेरा अंसारी के मार्गदर्शन तथा रामपुरा थाना प्रभारी विजय सागरिया के नेतृत्व मे टीम ने बड़ी सफलता हासिल की। 

फरियादी प्रकाशचंद घोटा ग्रीन मर्चेनंट कमीशन निवासी रामपुरा के साथ अहमदाबाद की धनलक्ष्मी केनवास नाम की फर्म द्वारा मोबाईल के माध्यम से 254.20 किवंटल गेहूं 2405 रूपये प्रति किवंटल के हिसाब 06 लाख 11 हजार 351 रूपये की धोखाधडी करने के मामले मे थाना रामपुरा के अप.क्र.180/22 धारा 420 भादवि मे विगत 03 वर्षो से फरार धोखाधडी के आरोपी चेतन पिता कन्हैयालाल दामवानी निवासी अहमदाबाद गुजरात को अहमदाबाद गुजरात से क्राइम ब्रांच गुजरात व साइबर सेल नीमच की मदद से गिरफ्तार करने मे सफलता मिली। 

सराहनीय कार्य- 

निरीक्षक विजय सागरिया थाना रामपुरा, सउनि हरिसिंह सिसोदिया, प्रआर देवेश मालवीय, आरक्षक विजय बारीवाल, आर. रघुवीर सिंह, आर. मुकेश मछार, साइबर सेल प्र.आर. प्रदीप शिंदे व आर. लखन प्रताप सिंह नीमच व क्राईम ब्रांच अहमदाबाद की महत्वपूर्ण भूमिका रही।