NEWS: घोड़े पर सवार नारी शक्ति, तो सिर पर कलश लेकर चलती महिलाएं, पारम्परिक वेशभूषा में दिखे समाजजन, रामपुरा में सैन जयंती की धूम, निकली भव्य शोभायात्रा, पढ़े रुपेश सारू की खबर
घोड़े पर सवार नारी शक्ति, तो सिर पर कलश लेकर चलती महिलाएं, पारम्परिक वेशभूषा में दिखे समाजजन, रामपुरा में सैन जयंती की धूम, निकली भव्य शोभायात्रा, पढ़े रुपेश सारू की खबर
रामपुरा, सैन समाज द्वारा आराध्य देव सैन महाराज के जन्मोत्सव के अवसर पर नगर में सोमवार को भव्य शोभायात्रा निकाली गई, जो नगर के सिंघाड़ा गली स्थित बद्री विशाल मंदिर से प्रारंभ होकर नगर के बड़ा बाजार, शिवाजी चौराहा, लालबाग, सूरजघाट, छोटा बाजार, धानमंडी, बस स्टैंड होती हुई स्थानीय (रेस्ट हाउस) डाक बंगला परिसर पहुंची
जहां समाजजनों द्वारा श्री आराध्य देव की पूजा-अर्चना कर आरती की गई, तथा सामाजिक कार्यक्रम संपन्न हुए, शोभायात्रा में महिलाएं कलश लिए हुए एवं पुरुष तथा बच्चे श्वेत वस्त्र धारण किए बड़ी संख्या में चल समारोह की शोभा बढ़ा रहे थे, शोभायात्रा का नगर परिषद तथा अन्य सामाजिक संगठनों द्वारा पुष्पहार से स्वागत किया गया, कार्यक्रम का समापन समाज जनों के स्नेह भोज के साथ हुआ