BIG NEWS: चलित लैब पहुंची ग्राम चीताखेड़ा, इन दुकानों पर अधिकारियों का निरिक्षण, खाद्य सामग्रियों के लिए सैम्पल, हाथों-हाथ जांच, और फिर...! पढ़े आजाद मंसूरी की खबर

चलित लैब पहुंची ग्राम चीताखेड़ा, इन दुकानों पर अधिकारियों का निरिक्षण, खाद्य सामग्रियों के लिए सैम्पल, हाथों-हाथ जांच, और फिर...! पढ़े आजाद मंसूरी की खबर

BIG NEWS: चलित लैब पहुंची ग्राम चीताखेड़ा, इन दुकानों पर अधिकारियों का निरिक्षण, खाद्य सामग्रियों के लिए सैम्पल, हाथों-हाथ जांच, और फिर...! पढ़े आजाद मंसूरी की खबर

नीमच। जागों ग्राहक जागों में जिला प्रशासन द्वारा मिलावट मुक्ति अभियान लगातार चलाया जा रहा है। जिसके तहत सोमवार को खाद्य विभाग की चलित जांच लैब सहित जिला खाद्य अधिकारी यशवंत शर्मा, लैब टेस्ट सहायत राहुल मोदी और चालक महेश मकवाना नीमच जिले के ग्राम चीताखेड़ा पहुंचे। जहां दुकानदार और खाद्य संस्थानों से सैंपल लेकर उनकी गुणवत्ता की जांच की गई।

जानकारी देते हुए जिला खाद्य अधिकारी यशवंत शर्मा ने बताया कि, अप्रैल माह में गर्मी की शुरूवात हो चुकी है। ऐसे में आमजन इसी गर्मी से थोड़ी राहत पाने के लिए कोल्ड्रिंग्स, आईसक्रिम और ठंडे पानी सहित अन्य तरल पदार्थो और खाद्य सामग्री का सेवन करते है। साथ ही कई दुकानदान ऐसे भी रहते है, जो एक्सपायर डेट सहित रोजाना खाने-पीने वाली चीजों को अगले दिन तक समेट कर रखते है। जिसे खाने से कहीं ना कहीं आमजन को परेशानी होती है। 

इसी कारण से जिलेभर में लगातार ग्रामीणों क्षेत्रों में पहुंचकर दुकानों सहित अन्य संस्थानों में मौजूद खाद्य सामग्री और तरल पदार्थो की गुणवत्ता और मानक क्षमता की जांच की जा रही है। ऐसे में यदि किसी भी दुकान में खाद्य पदार्थो की गुणवत्ता में कर्मी पाई जाती है, तो उसके सैंपल तो लिए ही जाते है, साथ ही संचालक के खिलाफ भी वैद्यानिक कार्यवाही की जाती है। 

यहां पहुंचे अधिकारी- 

जांच के दौरान अधिकारी चलित लैब सहित प्रजापति टी स्टाॅल पर पहुंचे। जहां उन्होंने कुककुरे, पीने के पानी की बोतल और बिस्किट सहित अन्य खाने-पीने की चीजों का सैंपल लिया।