NEWS : डायल 112 व अन्य आपातकालीन मदद कैसे लें, शोषण के विरुद्ध आवाज बुलंद करने की समझाइश, जीरन कालेज में पुलिस ने दिलाई सुरक्षा की शपथ, पढ़े खबर

डायल 112 व अन्य आपातकालीन मदद कैसे लें

NEWS : डायल 112  व अन्य आपातकालीन मदद कैसे लें, शोषण के विरुद्ध आवाज बुलंद करने की समझाइश, जीरन कालेज में पुलिस ने दिलाई सुरक्षा की शपथ, पढ़े खबर

जीरन। शासकीय महाविद्यालय जीरन में  पुलिस थाना जीरन द्वारा एस.आई. सिगावाद के मार्गदर्शन में, प्रधान आरक्षक प्रकाश सिनम की उपस्थिति में महिला, बालिका सुरक्षा को दृष्टीगत रखते हुए महिला आरक्षक भावना जाट, प्रियंका द्वारा महाविद्यालय में अध्ययनरत छात्राओ को शपथ दिलवाई। 

इस दौरान डायल 112 का इस्तेमाल किस प्रकार किया जाये। ताकि शक्ति कमांडो महिला या छात्राओ एवं बालिकाओ के साथ किसी भी तरह की परेशानी की घटना पर कंट्रोल रूम को सूचित किया जा सके। और तत्काल सारा इनफॉर्मेशन कलेक्ट कर सके। अन्य तत्काल सेवा नम्बर 100 डायल, एवं 1090 राज्य महिला हेल्पलाइन की जानकारी प्रदान की साथ ही बताया की यदि कोई अपराधी प्रवृति या शरारती पुरुष अगर कोई गलत तरह का कमेंट करता है। 

या कोई गलत स्पर्श करता है, तो शोषण के विरुद्ध आवाज बुलन्द करते हुए पुलिस को या अपने किसी विश्वसनीय व्यक्ति को सुचना दे जिससे की इस तरह की हरकत करने वाले के विरुद्ध कार्यवाही की जा सके। साथ ही बताया की अपने आस-पास की अवयस्क एवं छोटी बालिकाओ को भी जागरूक करे और उन्हें गुड टच, बेड टच के बारे में बताये। जिससे महिलाओ के खिलाफ होने वाले अपराधो में कमी लायी जा सके। बालिकाओ को इस तरह के अपराधो से बचाया जा सके। 

इस अवसर पर महाविद्यालयीन स्टाफ प्रो. रितेश चौहान, डॉ रामधन मीना, डॉ रजनीश मिश्र, दीपक पाटीदार उपस्थित रहे जानकारी मिडिया प्रभारी रणजीत सिंह चंद्रावत ने प्रदान की।