NEWS : के.वी तैराकी टीम नेशनल के लिए दिल्ली रवाना, कनकश्री, अस्मि, जितिका और श्रष्टि पदक के लिए तैयार, पढ़े खबर

के.वी तैराकी टीम नेशनल के लिए दिल्ली रवाना

NEWS : के.वी तैराकी टीम नेशनल के लिए दिल्ली रवाना, कनकश्री, अस्मि, जितिका और श्रष्टि पदक के लिए तैयार, पढ़े खबर

नीमच। नगर पालिका पूल स्विमफ्लाय स्पोर्ट्स क्लब के खिलाडी 2023 नेशनल पदक विजेता कनक तेजप्रकाश धारवाल एवं पहली बार केवी नेशनल जाने वाली मात्र 12 वर्षीय अस्मि मयंक कटारिया सहित जितिका राजेन्द्र यादव एवं सृष्टि गोपाल पोरवाल दिल्ली में आल इंडिया से आये खिलाड़ियो के बीच अपना दम दिखाएंगी। वाटर स्पोर्ट्स मेंटर प्रभु मूलचंदानी और मोटिवेटर राकेश कोठारी ने बताया कि नीमच न पा पूल पर एक एकेडमी की तरह प्रेक्टिस चल रही है। 

वहाँ नियुक्त कोच निलेश घावरी, आयुष गौड़, सुधा सोलंकी, अभिषेक अहीर व रोहित अहीर की कड़ी मेहनत  नजर आएगी एवं खिलाडी अपना बेहतर प्रदर्शन करेंगे। केवी 01 स्पोर्ट्स टीचर अनिल यादव एवं केवी 02 स्पोर्ट्स टीचर कामेंद्र सिंह ने बताया स्कूल के तैराक अच्छा कर रहे है। उम्मीद है सभी खिलाडी नेशनल में अच्छा करेंगे, और नेशनल में अपनी जगह बनाने में कामयाब होंगे। जिला तैराकी संघ, स्विमफ्लाय स्पोर्ट्स क्लब, न.पा पूल स्टाफ ने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी।