BIG NEWS: ग्राम जमुनिया खुर्द में खारोल समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन संपन्न, इतने जोड़े बंधे परिणय सूत्र में, नीमच-मंदसौर इन दिग्गज नेताओं ने वर-वधु को दिया आशीर्वाद, पढ़े खबर

ग्राम जमुनिया खुर्द में खारोल समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन संपन्न, इतने जोड़े बंधे परिणय सूत्र में, नीमच-मंदसौर इन दिग्गज नेताओं ने वर-वधु को दिया आशीर्वाद, पढ़े खबर

BIG NEWS: ग्राम जमुनिया खुर्द में खारोल समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन संपन्न, इतने जोड़े बंधे परिणय सूत्र में, नीमच-मंदसौर इन दिग्गज नेताओं ने वर-वधु को दिया आशीर्वाद, पढ़े खबर

नीमच। अखिल भारतीय खारोल समाज समिति के तत्वाधान में बुधवार को खारोल समाज का नोवा सामूहिक विवाह सम्मेलन शाकंभरी माता मंदिर खारोल समाज धर्मशाला में आयोजित हुआ। सामूहिक विवाह सम्मेलन में विभिन्न स्थानों से आए 23 जोड़ें पाणिग्रहण संस्कार के साथ परिणय सूत्र में बंधे, समिति की और से सभी जोड़ों को आवश्यक दैनिक उपयोगी घरेलू सामग्री दी गई।

विवाह सम्मेलन में फिजूलखर्ची रोकने एवं सादगी से विवाह के संदेश के साथ यह आयोजन संपन्न हुआ। जिसमे सभी का सहयोग रहा। सम्मलेन में पहुंचे ग्रामीणजनों सहित मेहमानों ने बढ़-चढ़कर कन्यादान का भाग लिया। जिसमे एक लाख बीस हजार से अधिक की राशि प्राप्त हुई, जिसमे सभी जोड़ों में वितरण किया गया। कार्यक्रम के बाद सामूहिक भोजन का आयोजन भी किया गया। सम्मेलन में समिति के कार्यकर्ताओं में लगातार उत्साह देखने को मिला। जिसके बाद आज सफलतापूर्वक आयोजन संपन्न हुआ। 

इस अवसर पर सांसद सुधीर गुप्ता, विधायक दिलीप सिंह परिहार, भाजपा जिलाध्यक्ष पवन पाटीदार, भाजपा उत्तर मंडल अध्यक्ष दीपक नागदा, खारोल समाज के वरिष्ठजन, किसान नेता उमराव सिंह गुर्जर, नंदकिशोर पटेल, तरुण बाहेती सहित समाजजन उपस्थित रहे।उक्त जानकारी समिति अध्यक्ष प्रभुलाल खारोल ने दी।