NEWS : शहीद बद्रीप्रसाद रायकुंवर की स्मृति, रामपुरा नगर में मनाया गौरव दिवस, चित्र पर किया माल्यार्पण, श्रद्धासुमन भी अर्पित, पढ़े खबर

शहीद बद्रीप्रसाद रायकुंवर की स्मृति

NEWS : शहीद बद्रीप्रसाद रायकुंवर की स्मृति, रामपुरा नगर में मनाया गौरव दिवस, चित्र पर किया माल्यार्पण, श्रद्धासुमन भी अर्पित, पढ़े खबर

रिपोर्ट- रुपेश सारू  

रामपुरा। नगर के गौरव शहीद बद्रीप्रसाद रायकुंवर की स्मृति में प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी नगर गौरव दिवस का आयोजन 29 अप्रैल को शहीद स्मारक पर आयोजित किया गया। इस अवसर पर देश की रक्षा के लिए अपनी प्राणो की आहुति देने वाले नगर के गौरव शहीद बद्रीप्रसाद राय कुंवर की पुण्यतिथि के अवसर पर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए गए। 

इस अवसर पर नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि जितेंद्र जागीरदार, मुख्य नगर पालिका अधिकारी के.एल. सूर्यवंशी, कार्यालय अधीक्षक नंदलाल प्रजापति, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल से इंस्पेक्टर छगन सिंह चौहान, सब इंस्पेक्टर मुंशी राम, थाना रामपुरा की टीम सहित  बड़ी संख्या में शहीद के परिवारजन सहित नगरवासीयो एवं नगर पंचायत कर्मचारीगणों ने कार्यक्रम में उपस्थित होकर शहीद बद्रीप्रसाद के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी एवं शहीद स्मारक पर स्वच्छता अभियान चलाकर श्रमदान किया। कार्यक्रम का संचालन कुंदनमल धूलिया ने किया एवं  आभार शहीद के परिवार जनों ने व्यक्त किया।