OMG ! घर के बाहर बैठा युवक अचानक हुआ बैसुध, ग्रामीण लेकर पहुंचे जिला अस्पताल, अब परिवार में मातम, आखिर कैसे हो गई मौत...! मामला जीरन थाना क्षेत्र का, पढ़े ये खबर
घर के बाहर बैठा युवक अचानक हुआ बैसुध

जीरन। जीरन थाना क्षेत्र के गांव हरवार में एक युवक अपने घर के बाहर बैठा था, जो अचानक बैसुध हो गया। फिर आसपास के रहवासियों ने तुरंत 108 को सुचना दी, और जीरन अस्पताल लाया गया। जंहा उसे उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिसके बाद उसकी मौत हो गई।
जिला अस्पताल से मिली जानकारी अनुसार कुंदन पिता कारूलाल सोनी (35) निवासी हरवार को बीते सोमवार की रात 108 से बेहोशी की हालत मे जिला अस्पताल लाया गया था। जहां डॉक्टरों ने उक्त युवक का उपचार भी किया, लेकिन उसकी मौत हो गई। इस समय मृतक के परिजन अस्पताल में मौजूद नहीं थे। फिर जिला अस्पताल चौकी पुलिस ने कानूनी प्रक्रिया पूरी की। फिर मंगलवार सुबह मृतक का पीएम हुआ, और शव परिजनों को सौंपा।