NEWS : चित्तौड़ में सड़क पर उतरे प्राइवेट डॉक्टर निकाली रैली, बोले मांग पूरी नहीं होने तक करेंगे प्रदर्शन, पढ़े खबर,
चित्तौड़ में सड़क पर उतरे प्राइवेट डाक्टर निकाली रैली,
चित्तौड़गढ़, प्राइवेट डॉक्टरों की हड़ताल जारी है डॉक्टरों ने रैली निकालकर अपनी मांगों को पूरा करने की बात कही, डॉक्टरों ने बताया कि प्राइवेट डॉक्टरों का प्रतिनिधि मुख्यमंत्री से बात करना चाहते है, जब तक बात नहीं होती और हमारी मांगे पूरी नहीं होती, हम इसी तरह से शांतिपूर्ण प्रदर्शन करेंगे,
IMA के अध्यक्ष डॉक्टर मधुप बक्शी ने बताया, राइट टू हेल्थ बिल के खिलाफ राजस्थान में लगातार प्रदर्शन चल रहा है, सरकार से हमारी बातचीत नहीं हो पा रही है, बीते दिन कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा से डॉक्टरों की बात हुई थी, और आश्वासन भी दिया गया था, परन्तु अभी तक मांगे पूरी नहीं हुई है,
उन्होंने कहा इसके चलते आज हम शांतिपूर्ण तरीके से रैली निकाल रहे हैं, इस रैली में सभी प्राइवेट डॉक्टर, नर्सिंग कर्मी, लैब टेक्नीशियन सब लोग शामिल है, प्राइवेट डॉक्टरों के प्रतिनिधि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से बात करना चाहते हैं, जब तक मुख्यमंत्री से बात नहीं होती और हमारी मांगे पूरी नहीं होती, तब तक हम शांतिपूर्ण प्रदर्शन करते रहेंगे,
सभी डॉक्टरों, नर्सिंग कर्मियों ने जिला कलेक्ट्रेट से अपनी रैली शुरू की, जो रोडवेज बस स्टैंड, नई पुलिया, अफसर टॉकीज होते हुए सुभाष चौक पहुंची, जहां उन्होंने अपने साथियों को संबोधित किया, इस दौरान डाक्टरों ने अपनी मांगे रखी, और साथ ही अपनी मांगों को पूरा करने के नारे लगाए,