BIG NEWS: लाड़ली बहना योजना, नेटवर्क नहीं मिला तो पानी की टंकी पर चढ़कर रजिस्ट्रेशन, पढ़े-लिखे युवा भी कर रहे सहयोग, मामला- इस जिले का, पढ़े खबर

लाड़ली बहना योजना, नेटवर्क नहीं मिला तो पानी की टंकी पर चढ़कर रजिस्ट्रेशन, पढ़े-लिखे युवा भी कर रहे सहयोग, मामला- इस जिले का, पढ़े खबर

BIG NEWS: लाड़ली बहना योजना, नेटवर्क नहीं मिला तो पानी की टंकी पर चढ़कर रजिस्ट्रेशन, पढ़े-लिखे युवा भी कर रहे सहयोग, मामला- इस जिले का, पढ़े खबर

रतलाम। लाड़ली बहना के फार्म भरने के दौरान नेटवर्क और सर्वर डाउन रहने समस्या आने पर क्षेत्र में पेयजल टंकी पर चढ़कर कार्य किया जा रहा हैं। उक्त स्थिति ग्राम गढ़ीगमना में देखने को मिल रही है। सचिव सज्जनसिंह निनामा ने बताया कि नेटवर्क को लेकर लाड़ली बहनें परेशान थीं। अभी कामकाज का समय भी है।

ऐसे में पता चला की टंकी पर थोड़ा ऊपर जाने पर नेटवर्क मिल रहा है तो वहां बैठकर कार्य किया जा रहा है। मोबाइलाइजर रेखा डोडियार, रोजगार सहायक बालचंद के साथ गांव के पढ़े–लिखे युवा व पंचायत टीम सहयोग कर रही है। अभी तक 140 से ज्यादा बहनों के पंजीयन हो गए हैं।