BIG NEWS: IPL सट्टे पर बड़ी खबर, मंदसौर के 500 क्वाटर एरिये में पुलिस की दबिश, मौके से बबलू गिरफ्तार, 63 लाख का हिसाब बरामद, उगला मुख्य कर्ताधर्ताओं का नाम, अब खाकी को नीमच के सचिन और प्रशांत की तलाश, पढ़े ये खबर

IPL सट्टे पर बड़ी खबर, मंदसौर के 500 क्वाटर एरिये में पुलिस की दबिश, मौके से बबलू गिरफ्तार, 63 लाख का हिसाब बरामद, उगला मुख्य कर्ताधर्ताओं का नाम, अब खाकी को नीमच के सचिन और प्रशांत की तलाश, पढ़े ये खबर

BIG NEWS: IPL सट्टे पर बड़ी खबर, मंदसौर के 500 क्वाटर एरिये में पुलिस की दबिश, मौके से बबलू गिरफ्तार, 63 लाख का हिसाब बरामद, उगला मुख्य कर्ताधर्ताओं का नाम, अब खाकी को नीमच के सचिन और प्रशांत की तलाश, पढ़े ये खबर

(रिपोर्ट- अभिषेक शर्मा) 

मंदसौर। पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजानिया के निर्देशन में और सीएसपी महोदय सतनाम सिंह के मार्गदर्शन में कोतवाली पुलिस टीम द्वारा आईपीएल का सट्टा करते सटोरिये पर की प्रभावी कार्यवाही की है। 

जानकारी के अनुसार 7 अप्रैल को कोतवाली पुलिस को सूचना मिली थी कि, 500 क्वार्टर टिगरिया में एक व्यक्ति आईपीएल का सट्टा संचालित कर रहा है। सूचना मिलते ही गठित टीम ने बताए गए स्थान पर दबिश दी। जहां एक व्यक्ति बबलू पिता दशरथ सैनी (30) निवासी नागदा गली स्टेशन रोड मंदसौर को पकड़ा, व उसके कब्जे से एक सैमसंग कंपनी का मोबाइल कीमती 17 हजार 500 नगद जप्त किए गए, आरोपी के मोबाइल में लगभग 63 लाख 19 हजार 789 का सट्टे का हिसाब मिला। बबलू आईडी के माध्यम से आईपीएल क्रिकेट पर हार जीत का दाव लगाता लगवाता था। 

बबलू पूर्व में भी सट्टे के मामले में आरोपी रहा है, इस कारोबार के मुख्य कर्ताधर्ता नीमच में रहने वाला सचिन सैनी और प्रशांत अग्रवाल हैं। सचिन व प्रशांत अभी फरार हैं, जो सट्टे के मामले में पहले भी गिरफ्तार हो चुके है। आरोपीगण ऑनलाइन अवैध एप्प के जरिये सट्टा खिलवाते है, और मास्टर आईडी रख कर आईडी बाटते है। जिन में बैलेंस डलवाकर हार जीत के दांव लगाए जाते है। ऑनलाइन पैमेंट एप्प के जरिये लेंन देन किया जाता है। 

उक्त कार्यवाही में सहायक उप निरीक्षक ओपी राठौर, प्रधान आरक्षक प्रदीप सिंह तोमर, आरक्षक विनोद नामदेव, प्रधान आरक्षक अर्जुन सिंह, आरक्षक जितेंद्र टाक, आरक्षक भानु प्रताप सिंह और आरक्षक मनीष शर्मा का सराहनीय योगदान रहा।