BIG NEWS : अवैध नशा तस्करी के खिलाफ सिंगोली पुलिस की बड़ी कार्यवाही, कार से डोडाचूरा की खैप जप्त, दो आरोपी भी गिरफ्तार, पढ़े खबर
अवैध नशा तस्करी के खिलाफ सिंगोली पुलिस की बड़ी कार्यवाही

सिंगोली। एसपी अंकित जायसवाल के निर्देशन, एएसपी नवलसिंह सिसोदिया एवं जावद एसडीओपी रोहित राठोर के मार्गदर्शन में अवैध मादक पदार्थ तस्करी के विरुध्द प्रभावी कार्यवाही करते हुये सिंगोली थाना प्रभारी निरीक्षक भुरालाल भाबर के नेतृत्व में पुलिस टीम सिंगोली द्वारा दो आरोपियो के कब्जे से एक मारूति अल्टो कार से 45 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा जप्त किया गया है।
दिनांक 21.09.2025 को अवैध मादक पदार्थ की धरपकड व नाकाबंदी हेतु लगाई गई, पुलिस टीम के द्वारा संदिग्ध वाहनो की चेकिंग करते ग्राम कछाला तरफ से करीब 20.45 बजे एक काले रंग की मारूति अल्टो कार नाकाबंदी के पास आकर रूक गई, जिसमे दो व्यक्ति आगे सीट पर बेठे दिखाई दिये उक्त कार के चालक ने पुलिस की चेकिंग व नाकाबंदी को देखकर घबराकर अपनी कार को पलटाने का प्रयास करने लगा।
शंका होने पर शासकीय वाहन व फोर्स, पंचान की मदद से कार को घेराबंदी कर आरोपी ओमप्रकाश धाकड व इमरान मंसूरी के कब्जे से एक मारूति अल्टो कार क्रमांक- RJ.06.CE.1076 से काले रंग के 02 प्लास्टिक के कट्टों मे भरा 45 किलोग्राम अवेध मादक पदार्थ डोडाचुरा जप्त कर ओमप्रकाश पिता देवीलाल धाकड (29) निवासी ग्राम ठुकराई थाना बेगू जिला चित्तौडगढ व इमरान पिंता शरीफ मंसूरी (22) निवासी ठुकराई थाना बेंगू जिला चित्तौडगढ़ को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियो से जप्तशुदा अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा के स्त्रोतो के संबंध मे पुछताछ कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।
जप्त संपत्ती-
काले रंग के 02 प्लास्टिक के कट्टों मे भरा 45 किलोग्राम अवेध मादक पदार्थ डोडाचुरा किमती 4 लाख 50 हजार रूपये, एक मारूति अल्टो कार क्रमांक- RJ.06.CE.1076 करीब 2 लाख और एक मोटोरोला कंपनी का एन्ड्राईड मोबाईल तथा एक विवो कंपनी का एन्ड्राईड मोबाईल फोन किमती 25 हजार रूपये।
उक्त कार्य मे थाना प्रभारी भुरालाल भाबर व उनकी टीम की सराहनीय भूमिका रही।