BIG NEWS : मनासा पुलिस की बड़ी कार्यवाही, तस्करी का भंडाफोड़, अवैध मादक पदार्थ सहित कार जप्त, मौके से दो आरोपी भी गिरफ्तार, पढ़े खबर

मनासा पुलिस की बड़ी कार्यवाही

BIG NEWS : मनासा पुलिस की बड़ी कार्यवाही, तस्करी का भंडाफोड़, अवैध मादक पदार्थ सहित कार जप्त, मौके से दो आरोपी भी गिरफ्तार, पढ़े खबर

नीमच। एसपी अंकित जायसवाल द्वारा समस्त सभी अनुविभागीय अधिकारीयों व थाना प्रभारीयों को जिले में मादक पदार्थ की तस्करी रोकने तथा नशामुक्ति के लिये प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। इसी तारतम्य में एएसपी एन.एस सिसोदिया व मनासा एसडीओपी विमलेश उईके के कुशल निर्देशन में मनासा थाना प्रभारी निरीक्षक शिवकुमार यादव के नेतृत्व में पुलिस द्वारा अल्टो के 10 वाहन से अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करते दो आरोपी को गिरफ्तार किया।

जानकारी के अनुसार, मंगलवार को मनासा थाने पर पदस्थ उनि. भोपालसिंह सिसोदिया को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि, एक काले रंग की अल्टो कार जिसके पिछे नम्बर प्लेट पर आरजे.30.सीबी.1739 नम्बर लिखे है। कार को गोपाल पिता भंवराराम निवासी रोईलाकला थाना झंवर जिला जोधपुर का चला रहा है, तथा साईड में विजयसिंह उर्फ वजेसिंह पिता रत्ना निवासी जुनामालाहैडा का बेठा है, कार प्लास्टिक के कट्टो मे डोडाचुरा भरा है। 

मालाहेड़ा तरफ से मनासा होते हुए राजस्थान तरफ जाने वाले है। अगर तुरंत रणविर हनुमान मंदिर रामपुरा रोड़ के यहा नाकाबंदी की जावे तो डोडाचुरा व कार सहित गोपाल व विजयसिंह पकडे जा सकते है। सूचना पर रणविर हनुमान मंदिर रामपुरा रोड़ पर कार्यवाही करते हुए आरोपीगण गोपाल पिता भंवराराम (19) निवासी रोईलाकला थाना झंवर जिला जोधपुर का चला रहा है, तथा साईड में विजयसिंह उर्फ वजेसिंह पिता रत्ना (28) निवासी जुना मालाहेड़ा के कब्जे वाली अल्टो कार क्रमांक- आरजे.30.सीबी.1739 से 40 किलो 400 ग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा व कार जप्त किया जाकर मोके की कार्यवाही कर आरोपीयों के विरूध्द अपराध धारा 8/15 एनडीपीए एनडीपीएस एक्ट का कायम कर विवेचना में लिया गया। आरोपी से मादक पदार्थ के स्त्रोत के संबंध में पुछताछ जारी है।

सराहनीय कार्य- 

इस सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी मनासा व उनकी टीम उनि. भोपालसिंह सिसोदिया, आर. धर्मेन्द्र सिह सोनगरा, आर. अनिल असवार, आर. दीपक सेन, आर. अनिल धाकड, आर तेजसिंह सिसोदिया, आर विरम गायरी, सेनिक घनश्याम राठोड का महत्वपुर्ण योगदान रहा है।