NEWS: ग्रामीणों ने किया पिपलियामंडी विधुत मंडल का घेराव, नारेबाजी की गूंज पहुंची अधिकारियों तक, समझाइश और आश्वासन के बाद मामला शांत, की ये बड़ी मांग, पढ़े खबर
ग्रामीणों ने किया पिपलियामंडी विधुत मंडल का घेराव
रिपोर्ट- नरेंद्र राठौर
मंदसौर। जिले की मल्हारगढ़ तहसील के अंतर्गत गांव काचरिया चंद्रावत, जलोदिया, बरखेड़ा पंथ खात्याखेड़ी के ग्रामीणों ने आज पिपलियामंडी विधुत विभाग के कार्यालय का घेराव किया और विधुत विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की प्रदर्शन किया।
ग्रामीणों की मांग है कि, विधुत विभाग ने अभी एक नया शेड्यूल बनाया गया। जिसमें रात्रि 12 बजे से सुबह 7 बजे तक कुए की बिजली दी जाएगी, हम बिजली विभाग से मांग करते है कि ये दिन में दी जावे हमे जंगली जानवरों का खतरा रहता है ओर किसानों के साथ कोई घटना घटित ना हो। प्रदर्शन के बाद मल्हारगढ़ कार्यपालन यंत्री जेपी ठाकुर मौके पर पहुंचे और किसानों से बात कर जल्दी से समस्या का हल करने के लिए आश्वासन दिया।
गौरतलब है कि, लंबी बारिश की खेच के बाद खेतो में खड़ी फसले खराब हो रही है और किसान कुए से पानी पिला रहा है और दिन के बजाए बिजली रात में आएगी तो किसानों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।