BIG NEWS: अंसतुलित होकर ट्रैक्टर गिरा खाई में, ट्राली में बैठे लोगों ने ऐसे बचाई जान, घटना मनासा थाना क्षेत्र की, पढ़े मनीष जोलान्या की खबर
अंसतुलित होकर ट्रैक्टर गिरा खाई में, ट्राली में बैठे लोगों ने ऐसे बचाई जान, घटना मनासा थाना क्षेत्र की, पढ़े मनीष जोलान्या की खबर

मनासा। क्षेत्र में शनिवार को दोपहर 12 बजे करीब मनासा कंजार्डा रोड पर परोत पिपलीया इट भट्टों के समीप सुखले से भरा मेसी ट्रेक्टर अचानक असन्तुलित होकर रोड से पिल्लर पर चढ़ गया। पिल्लर की टक्कर से आगे का एक पहिया अचानक ट्रेक्टर से अलग हो गया। जिससे ट्रेक्टर ट्राली सहित खाई में जा गिरा।
ट्रॉली पर बैठे दो युवक ने कूदकर अपनी जान बचाई, वही ट्रेक्टर में बैठे ड्राइवर सहित अन्य दो लोगो को पास ही इट भट्टों पर काम कर रहे लोगो ने स्टेयरिंग के बीच से निकाल अचानक हुवे हादसे में फिलहाल एक युवक को हल्की चोट आई। बाकी सभी सुरक्षित बच गए नही तो घटना इंतनी भयानक थी के कोई भी व्यक्ति ट्राली ट्रेक्टर के नीचे दब जाता तो बड़ा हादसा हो सकता था। देखते देखते मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई एक घायल को मनासा चिकित्सालय में इलाज हेतु भिजवाया फिलहाल घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है।