NEWS : नई कृषि मंडी में कार्यालय और बैंक भवन का लोकार्पण इस दिन, कार्यक्रम में पहुंचेंगे एग्रीकल्चर मिनिस्टर और राजयसभा सांसद, इन उपजों का नीलामी कार्य भी होगा शुरू, पढ़े खबर

नई कृषि मंडी में कार्यालय और बैंक भवन का लोकार्पण इस दिन

NEWS : नई कृषि मंडी में कार्यालय और बैंक भवन का लोकार्पण इस दिन, कार्यक्रम में पहुंचेंगे एग्रीकल्चर मिनिस्टर और राजयसभा सांसद, इन उपजों का नीलामी कार्य भी होगा शुरू, पढ़े खबर

नीमच। नीमच जिले की नई कृषि उपज मंडी प्रांगण में कृषि उपजों की शिफ्टींग, कार्यालय भवन एवं बैंक भवन का लोकार्पण समारोह दिनांक- 15 जनवरी को आयोजित किया जा रहा है। जिसमे प्रदेश के कृषि मंत्री और राज्यसभा सांसद सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि भी शामिल होंगे। 

जानकारी के अनुसार, कृषकों, व्यापारियों तथा अन्य कृत्यकारियों की सुविधा हेतु कृषि उपज मंडी समिति द्वारा मुख्य मंडी प्रांगण के अतिरिक्त ग्राम डुंगलावदा, चंगेरा में 100 एकड़ (38 हेक्टेयर) भूमि पर नवीन (अतिरिक्त) मंडी प्रांगण का विकास किया गया है। जिसमें मंडी व्यापारी संघ अध्यक्ष की सहमति के आधार पर दिनांक- 15 जनवरी, बुधवार से नवीन (अतिरिक्त) मंडी प्रांगण में लहसुन, सोयाबीन, रायड़ा, मक्का, जौ एवं ज्वार उपजों का नीलाम कार्य प्रारम्भ किया जाएगा। साथ ही नवनिर्मित कार्यालय भवन एवं बैंक भवन का लोकार्पण किया जाएगा। 

उक्त लोकार्पण कार्यक्रम में ऐदलसिंह कंसाना, किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री, सुश्री निर्मला भूरिया प्रभारी मंत्री जिला नीमच, सुधीर गुप्ता सांसद महोदय (मंदसौर, नीमच, जावरा), बंशीलाल गुर्जर सांसद राज्यसभा, जिले के स्थानीय विधायक, अध्यक्ष किसान संघ जिला नीमच, अध्यक्ष मंडी व्यापारी संघ, अध्यक्ष मंडी तुलावटी/हम्माल संघ अन्य वरिष्ठ जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों की गरिमामय उपस्थिति में किया जाना है।