BIG NEWS : चाइनीज मांझे से कटी गर्दन, तड़प-तड़प कर सिपाही की मौत, चंद मिनटों में चली गई जान, पुलिस महकमे में शोक की लहर, घटना के खड़े कर दिए रौंगटे, पढ़े खबर

चाइनीज मांझे से कटी गर्दन, तड़प-तड़प कर सिपाही की मौत

BIG NEWS : चाइनीज मांझे से कटी गर्दन, तड़प-तड़प कर सिपाही की मौत, चंद मिनटों में चली गई जान, पुलिस महकमे में शोक की लहर, घटना के खड़े कर दिए रौंगटे, पढ़े खबर

शाहजहांपुर। अजीजगंज क्षेत्र में गर्रा पुल के नजदीक बाइक से ड्यूटी जा रहे उत्तर प्रदेश पुलिस के सिपाही की चाइनीज मांझे में गर्दन फंसकर कट गई, जिससे उसकी तड़प-तड़प कर मौत हो गई। सनसनी फैला देने वाली इस घटना के बाद पुलिस प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए। सिपाही अमरोहा करने वाला बताया जा रहा है।

अमरोहा के थे शाहरुख- 

शाहजहांपुर के अभियोजन सेल में पोस्टेड अमरोहा का रहने वाला शाहरुख ड्यूटी पर जाने के लिए घर से निकला। वह अजीजगंज क्षेत्र में गर्रा पुल के निकट पहुंच ही पाया था कि तभी उसकी गर्दन में चीनी मांझा फंस गया। वह मांझे को निकालने की कोशिश करता। इसी समय दूसरी तरफ से मांझा तेजी से खींच लिया गया, जिससे उसकी गर्दन बुरी तरह कट गई और खून के फव्वारे उसकी गर्दन से निकलने शुरू हो गए। वह बाइक से जमीन पर गिर गया और 2 मिनट में ही तड़प-तड़प कर उसकी मौत हो गई। जब तक लोग उसकी मदद के लिए पहुंचते तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। उसे जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां मृत घोषित कर दिया।

पुलिस अधीक्षक राजेश एस का कहना है कि, चाइनीज मांझें से सिपाही की मौत के बाद पुलिस अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि, पूरे जिले में कहीं भी चीनी मांझा बिकता हुआ ना पाया जाए, वरना उनकी खैर नहीं है। सिपाही की मौत के बाद पुलिस विभाग में गम का माहौल है। जानकारी के मुताबिक, सिपाही शाहरुख बहुत मिलनसार था, जिस कारण उसके सहकर्मियों में माहौल गमगीन बना हुआ है। सिपाही के परिवार वालों को सूचना दे दी गई है।