BIG BREAKING : सूचना के बाद एक्शन में रतनगढ़ पुलिस, घाटा क्षेत्र से कार सहित हथियार बरामद, जंगल क्षेत्र में इनकी चल रही सर्चिंग, फिर आई फायरिंग की आवाज, आखिर क्या चल रहा यहां, पढ़े खबर
फिर आई फायरिंग की आवाज, आखिर क्या चल रहा यहां, पढ़े खबर
रिपोर्ट : संतोष गुर्जर
नीमच। जिले के रतनगढ़ थाना क्षेत्र से इस वक्त की एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां घाटा क्षेत्र में पुलिस की टीम को एक देशी कट्टा कारतूस और इको कार लावारिस हालत में मिली। जिसे लेकर पुलिस ने तत्काल जांच शुरू कर दी है।
बताया जा रहा है कि, रतनगढ़ पुलिस को राजस्थान पुलिस से प्वाइंट मिला था। जिसके आधार पर पुलिस ने नाकाबंदी की, और संदेह इको कार को रोकना चाहा। लेकिन बदमाश पुलिस को देख जंगल की और भाग निकले। जिसके बाद से ही लगातार पुलिस आरोपियों की खोजबीन में लगी हुई है।
हालांकि पुलिस ने मौके से देशी कट्टा m, कारतूस और कार को अपने कब्जे में ले लिया है। कारतूस की पुष्टि नहीं हो पाई है की वह चले हुए है या नही। बताया जा रहा है कि, कार में लगभग चार व्यक्ति सवार थे। जिन्हे पुलिस जंगल के क्षेत्र में तलाश कर रही है। इसी बीच हवाई फायरिंग भी हुई। जिससे क्षेत्र में दहशत फेल गई
सूचना यह भी आई है कि, पुलिस ने इन्हें से एक आरोपी को पुलिस ने राउंडअप भी कर लिया है। लेकिन इसकी आधिकारिक पुष्टि होना अभी बाकी।