ELECTION NEWS : नीमच जनपद अध्यक्ष चुनाव का रोमांच,शारदा बाई या कैलाशी बाई,किसके सर सजेगा ताज,दो वोटर कर सकते है बड़ा उलटफेर,अन्दर की बात आई बहार,चौकाने वाला होगा परिणाम,पढ़े ये खबर
नीमच जनपद अध्यक्ष चुनाव का रोमांच,शारदा बाई या कैलाशी बाई,किसके सर सजेगा ताज,दो वोटर कर सकते है बड़ा उलटफेर,अन्दर की बात आई बहार,चौकाने वाला होगा परिणाम

रिपोर्ट -अभिषेक शर्मा .....
नीमच - जनपद अध्यक्ष पद के चुनाव आज होने जा रहे है,अध्यक्ष पद के दावेदारों के नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया होने के बाद अब वोटिंग को लेकर सबकी निगाहे यहाँ टीकी हुई है,ओर हो भी क्यों न भाजप की ओर से जहा मदनलाल धनगर की पत्नी शारदा बाई अध्यक्ष पद की उम्मीदवार है तो वही दूसरी तरफ कांग्रेस के कद्दावर नेता पर्वत सिंह जाट की भाभी कैलाशी बाई चुनावी मैदान में है,
दोनों ही ओर से दावे किये जा रहे है की उनके पास अध्यक्ष के लिए सदस्यों का पूरा समर्थन है लेकिन जो खबरे सामने आई है उसमे ये पता चला है की एक या दो वोट की खींचतान अब है,हालंकि भाजपा संगठन ने अपनी ओर से पूरी किलेबंदी करते हुए सदस्यों को पहले ही दिन से सुरक्षित ठिकानो पर भेज दिया था,लेकिन पर्वत सिंह भी पुराने मंझे हुए खिलाडी माने जाते है,ऐसे में वो भाजपाई खेमे के सदस्यों में सेंधमारी करते हुए बहुमत के आंकड़े को पार भी कर सकते है,
हालाँकि भाजपा संगठन को भी पूरा भरोसा अपने सदस्यों पर है लेकिन वे भी कोई कोताही नहीं बरतना चाहते है ऐसे में आज कड़े इन्तेजामातो के बिच अपने सदस्यों को जनपद पंचायत कार्यालय लेकर वे पहुंचे है,अब देखने वाली बात ये होगी की क्या भाजपा की उम्मीदवार शारदा बाई को अध्यक्ष पद पर काबिज करने का संगठन के लोगो का प्लान कामयाब होता है या फिर पर्वत सिंह का जादू कोई खेल दिखा जाये ओर पासा या पलट जाये,
दोनों ही उम्मीदवारों के समर्थक यहाँ पुरे विश्वाश के साथ देखने कोमिल रहे है,ओर थोड़ी ही देर में सब साफ हो जायेगा,लेकिन इस समय जनपद पंचायत का नजारा देखने लायक जरूर है,पहली बार यहाँ अध्यक्ष पद के लिए लोगो में इतना उत्साह है,