NEWS : रन फॉर यूनिटी, नागदा में पुलिस ने किया शानदार कार्यक्रम, देशभक्ति के साथ फिटनेस का दिया संदेश, कुछ यूं मनाया सरदार वल्लभभाई पटेल का 150वां जन्मोत्सव, पढ़े खबर

रन फॉर यूनिटी

NEWS : रन फॉर यूनिटी, नागदा में पुलिस ने किया शानदार कार्यक्रम, देशभक्ति के साथ फिटनेस का दिया संदेश, कुछ यूं मनाया सरदार वल्लभभाई पटेल का 150वां जन्मोत्सव, पढ़े खबर

रिपोर्ट- बबलू यादव 

नागदा। भारत के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल के 150वें जन्मोत्सव के अवसर पर थाना नागदा एवं बिरलाग्राम पुलिस के संयुक्त तत्वाधान में आज “रन फॉर यूनिटी” महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य समाज में राष्ट्रीय एकता, अखंडता, सामुदायिक सद्भाव और शारीरिक फिटनेस के प्रति जागरूकता का संदेश देना रहा। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रातः 8:00 बजे सरकारी अस्पताल, नागदा से हुआ। जहां से एकता दौड़ का शुभारंभ किया गया।

इसमें स्कूल-कॉलेजों के विद्यार्थी, प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवा, NCC कैडेट्स, और नगर के नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रारंभ बिंदु पर ही देशभक्ति और जोश का माहौल देखने लायक था। अधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों की गरिमामयी उपस्थिति रहें। दौड़ के शुभारंभ अवसर पर एसडीएम महोदय, नगर पुलिस अधीक्षक महोदय, थाना प्रभारी नागदा, थाना प्रभारी बिरलाग्राम, नगर पालिका अधिकारी, जनप्रतिनिधि, पत्रकार बंधु एवं बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे। सभी ने युवाओं को एकता और देशभक्ति का संदेश देते हुए कार्यक्रम की सराहना की।

3 किलोमीटर की जोशीली एकता दौड़- 

करीब 3 किलोमीटर लंबी इस एकता दौड़ का मार्ग अस्पताल, कोटा फाटक, बस स्टैंड, किरण टॉकीज चौराहा, CH तिराहा, गुर्जर कॉलोनी, थाना चौराहा, कृषि उपज मंडी तक रहा। रूट पर जगह-जगह स्थानीय नागरिकों और सामाजिक संगठनों ने प्रतिभागियों का जोशीले नारों, तालियों की गड़गड़ाहट और पुष्प वर्षा से स्वागत किया। नगरवासियों ने पानी, जूस और रिफ्रेशमेंट स्टॉल लगाकर प्रतिभागियों का मनोबल बढ़ाया — जिससे पूरा नगर एकता और भाईचारे के रंग में रंगा नजर आया।

पुरस्कार एवं सम्मान वितरण- 

दौड़ का समापन कृषि उपज मंडी परिसर में हुआ, जहाँ विजेताओं को पुलिस प्रशासन द्वारा स्थानानुसार पुरस्कार, प्रमाणपत्र और स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। सभी प्रतिभागियों को भागीदारी प्रमाणपत्र देकर प्रोत्साहित किया गया। कार्यक्रम में नगर पुलिस अधीक्षक नागदा, थाना प्रभारी नागदा एवं बिरलाग्राम ने स्वयं अपने स्टाफ के साथ दौड़ में भाग लेकर अनुशासन, फिटनेस और एकता का प्रेरक उदाहरण प्रस्तुत किया। उनके इस सहभागी भाव ने उपस्थित युवाओं में ऊर्जा और देशभक्ति का संचार किया। संपूर्ण कार्यक्रम के दौरान पुलिस व्यवस्था पूरी तरह चाक-चौबंद रही। ट्रैफिक मैनेजमेंट उत्कृष्ट रहा जिससे किसी को असुविधा नहीं हुई। नगर पालिका परिषद द्वारा सफाई, पेयजल, प्राथमिक चिकित्सा एवं व्यवस्था की सराहनीय तैयारियाँ की गईं, एक भारत-श्रेष्ठ भारत का संकल्प कार्यक्रम के समापन पर सभी अधिकारियों, युवाओं और नागरिकों ने लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी को श्रद्धांजलि अर्पित की और एक स्वर में नारा बुलंद किया। सभी ने देश की अखंडता, एकता और सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने का संकल्प लिया