BIG NEWS: पायलेटिंग करने वाली बाइक सहित अन्य स्कॉर्पियों जप्त, केंट पुलिस की बड़ी कार्यवाही, मामला- फार्चुनर से तस्करी का, पढ़े खबर

पायलेटिंग करने वाली बाइक सहित अन्य स्कॉर्पियों जप्त, केंट पुलिस की बड़ी कार्यवाही, मामला- फार्चुनर से तस्करी का, पढ़े खबर

BIG NEWS: पायलेटिंग करने वाली बाइक सहित अन्य स्कॉर्पियों जप्त, केंट पुलिस की बड़ी कार्यवाही, मामला- फार्चुनर से तस्करी का, पढ़े खबर

नीमच। एसपी सुरज कुमार वर्मा के निर्देशन चलाए जा रहे अवैध मादक पदार्थ के धरपकड़ अभियान में, एएसपी सुन्दर सिंह कनेश एवं सीएसपी फुलसिंह परस्ते के मार्गदर्शन में तथा केंट थाना प्रभारी योगेन्द्र सिंह सिसौदिया के नेतृत्व में बीती दिनांक- 26 दिसंबर को 4 क्विंटल अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा मय फॉर्चूनर के जप्त कर 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया था तथा 3 आरोपी मौके से फरार हो गये थे। 

घटना की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारीयों के निर्देशो में बीती दिनांक- 27 दिसंबर को आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु लगातार एवं प्रभारी दबिश दी गयी। इस दौरान ग्राम बिसलवास बामनिया के जंगलो से फार्चुनर कार की बाइक से पायलेटिंग करने वाले आरोपी कान्हा उर्फ कृष्णा पिता प्रहलाद नागदा (25) नि. बिसलवास बामनिया को बीती दिनांक- 27 दिसंबर को गिरफ्तार किया गया था।

आरोपी कान्हा उर्फ कृष्णा कि, निशादेही से पायलेटिंग करने वाली बाइक पल्सर तथा फरार आरोपी फतेहलाल नागदा ने मुरारी के नाम से स्कॉर्पियों ली थी। दोनों को जप्त किया गया। जिसकी कुल किमती 15 लाख रूपये है।