BIG NEWS : अगर बिजली का बिल है बकाया, तो होगी वसूली, चीताखेड़ा क्षेत्र में ताबड़तोड़ कार्यवाही, इनके बैंक खाते फ्रीज, बड़ी तैयारी में विद्युत विभाग, पढ़े आजाद मंसूरी की खबर
अगर बिजली का बिल है बकाया
चीताखेड़ा। बिजली बिल के बकायदारों के अब बैंक खाते फ्रीज किए जाएंगे। जल्द ही बकायदारों पर अब विद्युत विभाग नकेल कसेगा। इसके लिए बिजली विभाग तैयारी कर रहा है। मध्य प्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के सहायक यंत्री रोशन अग्रवाल ने बताया कि, वर्तमान में बिजली बिल के बकायादार बढ़ने लगे है। ऐसे में अब इन बकायादारों पर कड़ी कार्यवाही के रूप में इनके बैंक खाते फ्रीज करने की कार्रवाई शुरू की है।
मध्य प्रदेश शासन के राजपत्र दिनांक- 12 नवंबर 2020 की धारा 12 के तहत बकाया उपभोक्ताओं के बैंक खाते को धारा 147 की उपधारा (2) के अधीन बैंक खाते बाधित (फ्रीज) करने के लिए कपंनी के पदेन तहसीलदार (वसूली) को अधोहस्ताक्षरी अधिकारी नियुक्त किया गया है। नियुक्त अधिकारी द्वारा कार्रवाई के प्रथम चरण में बकायादारों के बैंक खाते फ्रीज करने के लिए जिला सहकारी बैंक को पत्र भी भेजा गया। जल्द ही इन बकायादार उपभोक्ताओं पर विधिवत कार्रवाई की जाएगी। विद्युत वितरण कंपनी के सहायक यंत्री रोशन अग्रवाल ने सभी बकायादारों से जल्द बिजली बिल का भुगतान कर कड़ी कार्रवाई से बचने की अपील की है।
इन बकायादारों पर वसूली कार्रवाई शुरू-
विद्युत वितरण कपंनी के अनुसार क्षेत्रीय 7 बकायादारों पर कार्रवाई शुरू की है। इनमें ग्राम अघोरिया के तीन बकायादार क्रमशः पुष्पा बाई पति धर्म सिंह जाट की 54326 रुपये, दिलखुश बाई पति गोपाल जाट की 19790 रुपए और पीयूष पिता गोपाल जाट की 20161 रुपये की बिजली बिल की राशि बकाया है। इसी तरह चीताखेड़ा के दो बकायादार सीताराम पिता घासी बंजारा, दिनेश सीताराम बंजारा 37163 रुपये और वरदीचंद पिता देवा माली का 13509 रुपये का बिजली बिल बकाया है।
ग्राम केरी के रतन सिंह पिता देवी सिंह के 22199 रुपये और ग्वाल देविया के हरिवल्लभ पिता मांगीलाल गुर्जर का 18877 रुपये की राशि का बिजली बिल बकाया है।इन बकायदारों पर वसूली करने के लिए जिला सहकारी केंद्रीय बैंक शाखा चीताखेड़ा में इनके खाते को फ्रीज कर वसूली करने के आदेश दिया गया है।