चलित उठावना: योगेंद्र (मोनू) मित्तल का दुखद निधन, परिवार में शोक की लहर, चलित उठावना मंगलवार दोपहर में यहां पर
चलित उठावना
नीमच। अत्यंत दुःख के साथ सूचित किया जाता है कि, मेरे सुपुत्र, वेंकटेश, किशन, सुनील (UTI वापी), नीरज, धीरज (मुंबई) के अनुज योगेंद्र (मोनू) का श्रीजी शरण दिनांक- 16 नवंबर 2025 को हो गया है।
जिसका चलित उठावना दिनांक- 18 नवंबर 2025, मंगलवार को दोपहर 03 से 3:30 बजे तक कमल अग्रसेन भवन, नीमच पर रखा गया है।
शोकाकुल: राधेश्याम मित्तल 58, शक्ति नगर विस्तार, फेस 6, बघाना, नीमच।
प्रतिष्ठान : बाबा श्याम किराना स्टोर इंदौर, बाबा श्याम के. इंटरप्राइजेज इंदौर, सांवरिया किराना स्टोर इंदौर, बाबा श्याम ट्रेडिंग कंपनी इंदौर मित्तल इन्फोटेक इंदौर।
नोट- उक्त जानकारी रिपोर्टर मुकेश पार्टनर ने दी।