NEWS: सिंगोली पुलिस की गश्त, यहां मिले बाइक सवार दो युवक, जब कैनों की तलाशी ली, तो मिला अवैध नशा, आरोपी गिरफ्तार, पढ़े आजाद नीलगर की खबर
सिंगोली पुलिस की गश्त
सिंगोली। देहात भ्रमण के दौरान गश्त करते पुलिस को मिली सूचना पर हाथ भट्टी देशी शराब के साथ दो युवकों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। थाना सिंगोली से प्राप्त जानकारी के अनुसार देहात भ्रमण के दौरान मालादेवी फंटे पर सूचना मिली कि लालगंज की ओर से एक काले रंग की हीरो स्प्लेंडर प्लस बाइक पर दो व्यक्ति प्लास्टिक की केनो में अवैध हाथ भट्टी कच्ची शराब लेकर ग्राम बड़ी तरफ बेचने जाने वाले हैं।
सूचना विश्वसनीय होने पर थाना सिंगोली को अवगत कराया गया। कुछ समय बाद लालगंज की तरफ से एक काले रंग की हीरो स्पलेंडर प्लस मोटरसाइकिल क्रमांक आरजे 09 टीएस 7680 पर दो मोटरसाइकिल सवार दिखे। हमराही फोर्स की मदद से पकड़कर उनका नाम पता पूछने पर उन्होंने अपना नाम बाबू उर्फ बनवारी लाल पिता भेरू लाल भील (25) निवासी वार्ड 15 माधव विलास थाना सिंगोली और ओंकार उर्फ ओंकारलाल पिता छीतर लाल भील (19) निवासी वार्ड 15 माधव विलास सिंगोली का होना बताया।
तलाशी लेने पर उनके पास दो नीले रंग की प्लास्टिक की केन में 30-30 लीटर कुल 60 लीटर अवैध हाथ भट्टी महुआ की कच्ची शराब पाई गई। आरोपियों से अवैध शराब एवं बाइक जप्त कर सिंगोली थाने पर आबकारी एक्ट 34 (2) के तहत अपराध पंजीबद्ध किया जाकर जांच में लिया।