BIG NEWS : रतनगढ़ क्षेत्र में खूंखार तेंदुएं की आहट, जब इस बेजुबान को उतारा मौत के घाट, तो ग्रामीणों में दहशत, अब वन विभाग अलर्ट, क्या है पूरी घटना...! पढ़े ये खबर
तो ग्रामीणों में दहशत, अब वन विभाग अलर्ट
रिपोर्ट: संतोष गुर्जर
रतनगढ़। क्षेत्र में इन दिनों खूंखार तेंदुएं का कहर देखने को मिल रहा है। उसके आतंक के चलते ग्रामीणों ने दहशत का माहोल भी है। हालांकि मामले को लेकर वन विभाग भी अलर्ट है, और लगातार सर्चिंग जारी है।
दरअसल, बुधवार की रात तेंदुए ने नीम का खेड़ा गांव में गाय के बछड़े को शिकार बनाया। इससे पहले भी दो गाय का आई शिकार तेंदुएं ने किया था। क्षेत्र में तेंदुआ होने की जानकारी वन विभाग के अधिकारियों को भी मिली।
बछड़े की मौत के बाद ग्रामीणों की सूचना और रतनगढ़ वन परिक्षेत्र अधिकारी पीएल गहलोत के निर्देशानुसार विभाग के अधिकारी घटना स्थल पर पहुंचे, और पंचनामा बनाने के साथ ही मुआवजा प्रकरण तैयार किया।
हालांकि विभागीय अधिकारी और टीम लापता तेंदुएं की तलाश में जुट गए है।