BIG NEWS: मनासा पुलिस 19 सालों से कर रही थी तलाश, झालावाड़ का राजेश गिरफ्तार, क्या हैं मामला, पढ़े खबर

 मनासा पुलिस 19 सालों से कर रही थी तलाश, झालावाड़ का राजेश गिरफ्तार, क्या हैं मामला, पढ़े खबर

BIG NEWS: मनासा पुलिस 19 सालों से कर रही थी तलाश, झालावाड़ का राजेश गिरफ्तार, क्या हैं मामला, पढ़े खबर

नीमच। जिला पुलिस सुरज कुमार वर्मा द्वारा सभी फरार बदमाशों की धर पकड़ को लेकर चलाये जा रहे अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुंदर सिंह कनेश एवं मनासा एसडीओपी सुश्री यशस्वी शिंदे के मार्गदर्शन तथा मनासा थाना प्रभारी कन्हैयालाल दांगी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने पुलिस टीम ने एक एनडीपीएस मामले में 19 सालों से फरार एक आरोपी को पकडऩे में सफलता हासिल की। 

उल्लेखनीय है कि राजेश कुमार पिता रामनाथ खटीक 48 साल निवासी मिसरौली थाना मिसरौली जिला झालावाड़ राजस्थान जो कि थाना मनासा के अपराध क्रमांक 89/2004 धारा 8/18, 21 एनडीपीएस एक्ट में वर्ष 2004 से फरार चल रहा था। जिसकी पुलिस द्वारा लम्बे अर्से से तलाश की जा रही थी। जिसे आज गिरफ्तार कर लिया गया। 

उक्त कार्यवाही उनि. फतेहसिंह आंजना, आर. तेजसिह सिसोदिया, श्यामसिंह देवड़ा, निपूण शुक्ला, अशोक चंद्रावत एवं सैनिक घनश्याम राठोड़ द्वारा की गई।