BIG NEWS : ड्यूटी के लौटता गोविंदा, और बीच रास्ते में हुआ ये हादसा, मौके पर हो गई दर्दनाक मौत, अब जीरन पुलिस जुटी जांच में, आखिर चलती ट्रैन से कैसे गिरा युवक, पढ़े खबर
ड्यूटी के लौटता गोविंदा
नीमच। रेलमार्ग पर शनिवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां डयूटी से लौट रहे एक रेलवे कर्मचारी की ट्रैन से गिरने के बाद अकाल मौत हो गई, दरअसल नीमच के मूलचंद मार्ग निवासी गजेन्द्र उर्फ गोविंदा पिता नंदकिशोर शनिवार को रतलाम में मौजूद डीजल शेड में ड्यूटी पूरी होने के बाद ट्रैन में सवार होकर नीमच लौट रहे थे।

इसी दौरान जीरन थाना क्षेत्र के चल्दू गांव के पास मात्याखेड़ी पुलिया के नीचे गजेन्द्र चलती ट्रैन से गिर गया। घटना के बाद मौके पर पहुंची एंबुलेंस ने घायल युवक को गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां डाॅक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद मृतक के शव को जिला अस्पताल में मोर्चूरी में रखवाया गया। जहां से रविवार सुबह पीएम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा। फिल्हाल युवक की मौत के असल कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। वहीं जीरन पुलिस भी मामले की जांच में जुट गई है।
