NEWS: आयुष्मान कार्ड बनवाने में नपा को सहयोग करें हितग्राही, आधार से मोबाईल नंबर भी कराएं अपडेट, पढ़े खबर
आयुष्मान कार्ड बनवाने में नपा को सहयोग करें हितग्राही, आधार से मोबाईल नंबर भी कराएं अपडेट, पढ़े खबर
नीमच। नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष स्वाति गौरव चौपड़ा के मार्गदर्शन में शासन की योजना के अंतर्गत शहर में निवासरत पात्र हितग्राहियों को निःशुल्क उपचार सुविधा उपलब्ध कराने हेतु आयुष्मान कार्ड बनाने का कार्य निरंतर जारी है। आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए आधार कार्ड से वर्तमान में हितग्राहियों द्वारा उपयोग किया जा रहा मोबाईल नंबर अपडेट होना जरूरी है।
आयुष्मान बनवाने के दौरान देखने में आया है कि, अनेक हितग्राहियों के मोबाईल नंबर या तो आधार कार्ड से जुडे़ हुए नहीं है, या जो नंबर जुडे़ हुए है उनका उपयोग हितग्राही द्वारा बंद कर दिया गया है। जिसकी वजह से नपा कर्मचारियों को हितग्राहियों के आधार कार्ड बनाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
उक्त जानकारी देते हुए नगर पालिका परिषद की मुख्य नपाधिकारी गरिमा पाटीदार ने हितग्राहियों से अनुरोध किया है कि, सर्वे सूची में शामिल जिन हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड अभी तक नहीं बने हैं, वे हितग्राही अपने क्षेत्रों में आयुष्मान कार्ड बनाने का कार्य कर रहे कर्मचारियों से अपने आयुष्मान कार्ड अवश्य बनवाले और जिनके आधार कार्ड मोबाईल नंबर से अपडेट नहीं है, या बंद मोबाईल नंबर जुडे हुए हैं।
ऐसे हितग्राही आधार सेन्टर पर जाकर आधार कार्ड से मोबाईल नम्बर अपडेट करवाकर अपने क्षेत्र में नियुक्त नपा कर्मचारियों से आयुष्मान कार्ड बनवाकर शासन की योजना का लाभ प्राप्त करें।