NEWS: चीताखेड़ा में निकला तपस्वियों का वरघोड़ा, जगह-जगह किया भव्य स्वागत, बेटियों ने ऐसे बताया गांव का मान, पढ़े आजाद मंसूरी की खबर

चीताखेड़ा में निकला तपस्वियों का वरघोड़ा, जगह-जगह किया भव्य स्वागत, बेटियों ने ऐसे बताया गांव का मान, पढ़े आजाद मंसूरी की खबर

NEWS: चीताखेड़ा में निकला तपस्वियों का वरघोड़ा, जगह-जगह किया भव्य स्वागत, बेटियों ने ऐसे बताया गांव का मान, पढ़े आजाद मंसूरी की खबर

चीताखेड़ा। पूजा, मौक्षी, आंचल, आस्था जैन (बोहरा) ने गज भवन पालीताणा (गुजरात) जैन तीर्थकर में देशभर से जैन अनुयाई पहुंचे हुए थे, ओर जीवन में महावीर के बताए मार्ग पर चलते हुवे उद्यापन मार्ग में प्रवेश करने के लिए प्रथम सीडी को आत्म सात करते है। जिस के तहत जीवन काल में तीनबार 45, 35, 25 दिन के लिए आध्यात्मिक जीवन जीने की राह दिखाई जाती हैं। 

इस बार 1240 आराधिका द्वारा आचार्य जयानंद सूरी की पावन निश्रा में 45 दिन का उपधान (तपस्या) की आराधना की गई। जिसमे बोहरा परिवार की बेटिया पूजा, मौक्षी, आंचल, आस्था जैन ने गांव का मान बढ़ाया। इसको लेकर तपस्वी के शुक्रवार को गांव पहुंचने पर बोहरा परिवार द्वारा भव्य स्वागत किया। रविवार प्रातः 9:00 बहूमान का आयोजन रखा गया। 

जिसमें गांव के जैन अनुयाई एवं चित परिचित स्थानीय बस स्टैंड पर स्थित बोहरा सदन निज निवास पर एकत्रित हुए जहां से तपस्वी बेटियों का जुलूस ढोल नगाड़ों के साथ गांव के मुख्य मार्ग से निकाला। जो चीताखेड़ा के नीम चौक स्थित जैन श्वेतांबर मुनीसुव्रत स्वामी मंदिर पहुंचा। इस दौरान जगह-जगह तपस्वी बेटियों का पुष्पवर्षा कर बहुमान किया गया। वरगोड़ा जैन श्वेतांबर मंदिर पहुंचा। 

भगवान मुनीश्वर स्वामी के शीश नमन कर विधि विधान से पूजा अर्चना कर समीप स्थित जैन उपासना भवन पर बोहरा परिवार द्वारा प्रभावना वितरण किया गया। पश्चात दोपहर 2:00 बजे सामूहिक चोवीसी (गीत) का आयोजन भी रखा। इस अवसर पर गांव के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहें।