NEWS: गुरुदेव ऋषभ ठाकुर की दंडवत यात्रा का आज मंदसौर में हुआ स्वागत, 8 वर्षों से कृष्णभक्ति में हैं लीन, पढ़े खबर

गुरुदेव ऋषभ ठाकुर की दंडवत यात्रा का आज मंदसौर में हुआ स्वागत,

NEWS:  गुरुदेव ऋषभ ठाकुर की दंडवत यात्रा का आज मंदसौर में हुआ स्वागत, 8 वर्षों से कृष्णभक्ति में हैं लीन, पढ़े खबर

मंदसौर,गोमाता को राष्ट्रीय पशु का दर्जा दिलाने को लेकर गुरुदेव ऋषभ ठाकुर उज्जैन महाकाल मंदिर से खाटू श्याम मन्दिर राजस्थान तक 620 किमी की दंडवत यात्रा कर रहे हैं, इसका 23 अप्रैल को मंदसौर शहर के नाहटा चौराहा पर सुबह 9 बजे गुरुदेव आशीष शर्मा के सान्निध्य में स्वागत किया गया,

शैलेंद्रसिंह राठौर ने बताया गुरुदेव ऋषभ ठाकुर वृंदावन निवासी 8 वर्षों से कृष्णभक्ति में लीन हैं, इन्होंने 52 शक्तिपीठ में से 27 शक्तिपीठ, चार धाम छोटे, चार धाम बड़े, और खाटू धाम तक की पदयात्रा कर चुके हैं, वर्तमान में उज्जैन महाकालेश्वर से खाटू श्याम मंदिर राजस्थान 620 किमी तक की दंडवत पदयात्रा का संकल्प लिया है,

इसका मुख्य उद्देश्य गोमाता को राष्ट्रीय पशु का दर्जा दिलवाना है, यात्रा का 23 अप्रैल को सुबह 9 बजे नाहटा चौराहा पर स्वागत हुवा, यहां से यात्रा खाटू श्याम मंदिर मंदसौर पहुंचेगी, जहां शाम 6.30 बजे भजन संध्या का आयोजन होगा,