दो दिनों तक खाकी रही मुस्तैद, फिर खुद ने जमकर खेली होली, SP भी पहुंचे पुलिस जवानों के बीच, दी बधाईयां, पढ़े ये खबर

दो दिनों तक खाकी रही मुस्तैद,

दो दिनों तक खाकी रही मुस्तैद, फिर खुद ने जमकर खेली होली, SP भी पहुंचे पुलिस जवानों के बीच, दी बधाईयां, पढ़े ये खबर

चित्तोड़ में होलिका दहन और धुलेंडी के पर्व पर कानून व्यवस्था में लगे पुलिसकर्मियों ने बुधवार को जमकर होली खेली, इस दौरान जिला एसपी राजन दुष्यंत भी पुलिसकर्मियों के बीच मौजूद रहे, होली के गानों पर सभी पुलिसकर्मियों ने खूब ठुमके लगाए, पुलिस होली के उपलक्ष्य में दो दिन से सुरक्षा के लिए शहर में तैनात रही,

जिले में होलिका दहन, धुलेंडी और शबेरात जैसे त्यौहार पर पुलिसकर्मियों ने लगातार ड्यूटी की, शहर में कानून व्यवस्था खराब ना हो, इसके लिए पुलिसबल 2 दिनों तक तैनात रहा, ऐसे में पुलिसकर्मियों ने अपने परिवार के साथ बुधवार को पुलिस लाइन में होली मनाई, इस मौके पर जिला एसपी भी अपने कर्मचारियों के साथ होली मनाने के लिए पुलिस लाइन पहुंचे, यहां आकर उन्होंने सभी को बधाइयां दी और कर्मचारियों के परिवारों को शुभकामनाएं दी। उन्होंने अपने कर्मचारियों को स्वस्थ रहने और परिवार को समय देने की बात कही है, इसके बाद डीजे की धुन पर होली खेलते हुए एसपी ने खूब ठुमके लगाए, उनको डांस करता देख सभी कर्मचारी भी उनके साथ डांस करने लगे,

होली के बाद डांस और सिंगिंग का भी रखा प्रोग्राम

एसपी राजन दुष्यंत ने कहा कि यही एक अवसर होता है, जब पुलिस में रैंक बुलाकर सभी अधिकारी और जवान एक साथ मिलकर उत्सव मनाते है, होली खेलने का यह आयोजन करीब 4 घंटे तक चला, इसके बाद पुलिस कर्मियों ने एक आयोजन रखा, जहां कई जनों ने गीत गाकर सबका मनोरंजन किया, तो कुछ जनों ने जोक सुनाए, डांस और होली खेलने के बाद गाने बजाने का भी प्रोग्राम अच्छा चला, इस दौरान पुलिसकर्मियों के परिवार वालों ने भी खूब आनंद लिया, इस प्रोग्राम में एडिशनल एसपी अर्जुन सिंह, डिप्टी कपासन गीता चौधरी, चित्तौड़गढ़ डिप्टी बुद्धराज, निंबाहेड़ा डिप्टी आशीष कुमार और बड़ीसादड़ी डिप्टी नगेंद्र कुमार सहित कई अधिकारी और कर्मचारी शामिल थे,