BIG NEWS : घर के बाहर सौ रहा बुजुर्ग, अचानक आएं बदमाश, और कर दिया हमला, कान के कुंडल छीन हुए फरार, पढ़े खबर
घर के बाहर सौ रहा बुजुर्ग

रिपोर्ट- आजाद नीलगर
सिंगोली। रविवार-सोमवार की बीती रात में अज्ञात बदमाशो ने एक वृद्ध पर हमला किया, और कान के कुंडल छीन कर भाग गए, जिसमें वृद्ध के कान बुरी तरह घायल हो गए। वृद्ध के परिजनों से मिली जानकारी अनुसार वृद्ध व्यक्ति लक्ष्मण पिता लालूराम धाकड़ उम्र करीब 70 वर्ष वार्ड क्रमांक 14 निवासी जो की हमेशा की तरह घर के बाहर बने चबूतरे पर सोया हुआ था।
रात्रि एक बजे लगभग दो अज्ञात बदमाशो ने लक्ष्मण पर हमला करते हुए उसके कानों से बालियां झपट कर फरार हो गए। झपट्टे में वृद्ध के दोनों कब कट गए और वह बुरी तरह से घायल हो गया। परिजनों ने बताया कि बालियां करीब डेढ़ तोला सोने की बनी हुई थी बदमाशो ने पहले रेकी कर फिर घटना को अंजाम दिया हैं। बदमाशों के झपट्टे के कारण वृद्ध लक्ष्मण धाकड़ घायल हो गया और चिल्लाने लगा जिससे आस पड़ोस के लोग जाग गए और पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलने पर पहुंचे थाना प्रभारी बीएल भाबर ने तत्काल बदमाशों की तलाश शुरू की। लेकिन उनका कोई पता नहीं चला। पुलिस ने घटना स्थल और नगर में लगे सीसीटीवी खंगाले तो वार्ड में ही लगे एक सीसीटीवी कैमरे में दो अज्ञात बदमाश घटना के बाद भागते हुए कैद हो गए। फिलहाल पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट गईं है, वृद्ध लक्ष्मण धाकड़ का निजी स्वास्थ्य केंद्र पर प्राथमिक उपचार करवाया गया।