NEWS: गौरव दिवस के रूप में मनाई शहीद बद्रीप्रसाद राय कुंवर की पुण्यतिथि, दी श्रद्धांजलि, पत्नी को ये तस्वीर की भेंट, पढ़े रुपेश सारू की खबर

गौरव दिवस के रूप में मनाई शहीद बद्रीप्रसाद राय कुंवर की पुण्यतिथि

NEWS: गौरव दिवस के रूप में मनाई शहीद बद्रीप्रसाद राय कुंवर की पुण्यतिथि, दी श्रद्धांजलि, पत्नी को ये तस्वीर की भेंट, पढ़े रुपेश सारू की खबर

रामपुरा। नगर के गौरव बद्री प्रसाद रायकुवर की पुण्यतिथि को नगर गौरव दिवस के रूप में मनाया गया। सोमवार को प्रातः 9:30 बजे शहिद बद्री प्रसाद रायकुवर उद्यान स्मारक पर शहीद के परिजनों एवं सीआरपीएफ  के असिस्टेंट कमांडेट ईश्वरलाल बेरवा सहित जन प्रतिनिधिगण, नागरिकगणों एवं पत्रकारगणो की उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस अवसर पर शहिद बद्रीप्रसाद के चित्र पर माल्यार्पण कर भावविनी श्रद्धा सुमन अर्पित की एवं दो मिनट का मोन रखकर श्रद्धांजलि दी। 

इस अवसर पर असिस्टेंट कमांडर ईश्वरलाल बेरवा ने कहा कि, शहिद बद्रीप्रसाद ने देश के लिए जो सेवाएं दी वह हमेशा याद रहेगी। हम सभी उनके परिवार के सदस्य है, जो हमेशा उनके परिवारजनों के साथ रहेंगे और शीघ्र ही शहिद का स्टेचू भी स्मारक उद्यान पर बनाया जाएगा। इस पुण्यतिथि के अवसर शहिद की धर्मपत्नी श्रीमती कारी बाई को शहीद पति की तस्वीर भेंट की। 

श्रद्धांजलि के मौके पर सीआरपीएफ के शंभूलाल स्पाहि, देवेंद्र सिंह भदोरिया, पन्नालाल हवलाद, दिगंबर सिंह सहित रामपुरा थाना प्रभारी विकास पटेल उपस्थित थे। इसके पश्चात स्वच्छता अभियान कार्यक्रम भी किया गया। साथ ही नपा सी.एम.ओ ने नगर की जनता से अपील की है कि, आने वाले लोकसभा निर्वाचन में अधिक से अधिक मताधिकार का प्रयोग कर नगर का नाम रोशन करें तथा अच्छे नागरिक का परिचय देवे।